छत्तीसगढ़
कवर्धा सर्प काटने से माँ बाप औऱ बच्चे का मौत..

कवर्धा/कूकदूर: जिले के कुकदूर थाना के मुनमुना गांव में हुई एक घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत सांप के डसने से हो गई। माता—पिता और बेटे को एक सांप ने डस लिया, जिसके बाद इलाज के दौरान जिला अस्पताल में तीनों ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि जमीन में सोने के दौरान देर रात एक जहरीले सांप ने डस लिया था। मृतक समय लाल अपने 10 साल के बेटे संदीप और पत्नी गंगा बाई के साथ जमीन पर लेटे हुए थे तभी यह घटना हुई है।