छत्तीसगढ़

सवेंदनशील क्षेत्रों के लगातार दौरे में विधायक राजमन बेंजाम

सवेंदनशील क्षेत्रों के लगातार दौरे में विधायक राजमन बेंजाम

 

 

जगदलपुर/ चित्रकोट – जन जागरण पदयात्रा अभियान के तीसरे दिन विधायक राजमन बेंजाम अपने विधानसभा के अति संवेदनशील क्षेत्र ग्राम पनेड़ा के हान्दोपारा,किंडोली पहुँचे और ग्रामीणों को भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दिया।
विधायक राजमन बेंजाम ने ग्रामीणों को भूपेश सरकर की जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार 2500 रुपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी कर रही है।और आगामी समय मे सरकार की मंशा है कि किसानों से 2800 रुपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी करने की योजना बना रही है।
और कहा मैं इस क्षेत्र से जनपद सदस्य भी रहा तब हमारी सरकार नही थी फिर भी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार से लड़के काम लाता था।और इस समय मैं सरकार का प्रतिनिधि हु हमारी सरकार है।आप लोगो की जो भी परेशानी है मुझे अवगत कराइये दूर करने का प्रयास करूंगा।
विधायक बेंजाम ने अभियान के माध्यम से केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार अच्छे दिनों की लालच देकर सत्ता में आया और देश की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया।मोदी सरकार ने नोट बंदी,जीएसटी और निजीकरण को देश के प्रत्येक हिस्से में लागू कर स्थानीय लोगो का न ही तिरस्कार किया बल्कि अच्छे दिन आएंगे सभी के खाते में 15 लाख रुपये लाएंगे ऐसा कहकर जुमलेंबाजी की साथ ही 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वायदा कर आज प्रयन्त बेरोजगार युवा बेरोजगारी से भटक रहा है।
आज के इस कार्यक्रम में विधायक राजमन बेंजाम के साथ जिला महामंत्री सुन्दर सोढ़ी,ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रशेखर ठाकुर,उपाध्यक्ष देवेन्द्र पोडियामी,ब्रिजनारायण ठाकुर,मीडिया प्रतिनिधि मोहनीश नाग,धनीराम,रामलाल,अजय,प्रदीप,तुलसी,बालसिंह एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button