छत्तीसगढ़

देवउठनी एकादशी तुलसी विवाह कुंडा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया

देवउठनी एकादशी तुलसी विवाह कुंडा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया

कुंडा छत्तीसगढ़

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कुंडा सहित पूरे अंचल में सोमवार को देवउठनी एकादशी तुलसी विवाह का पर्व परंपरागत विधि विधान के साथ महिलाओं ने उपवास रखकर तुलसी पूजा व गन्ने की पूजा कर मनोवांछित फल की कामना की आज से विवाह संस्कार नयन गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्यक्रमों के साथ शुभ आयोजनों का शुभारंभ हुआ देवउठनी एकादशी पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने नदी एवं तालाबों में जाकर स्नान एवं दीप दान किए महिलाओं ने मंदिरों में मेवा मिष्ठान पर गन्ने चना भाजी बैगन मू ली एवं आमला का दान किए एकादशी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पर्व के मौके पर लोगों ने बकायदा अपने घरों के आंगन की साफ-सफाई व लिपाई पुताई कर गन्ना का मंडप सजाया और धूमधाम के साथ तुलसी का विवाह रचाया पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला बच्चों ने इस दिन जमकर पटाखे फोड़े और खुशियां मनाई परंपरा एवं मान्यता के अनुसार देवउठनी एकादशी के रोज देव उठ जाते हैं और इसी दिन से शुभ कार्य प्रारंभ हो जाता है देवउठनी एकादशी में मुख्य रूप से गन्ना का उपयोग मंडप के लिए किए जाते हैं इसके अलावा पर्व में उपयोगी चना भाजी अमरूद सिंघाड़ा सीताफल केला सेब अनार संतरा अन्य सामग्री का भी पूजा में उपयोग किए गए बाजार में भी दिखी रौनक देवउठनी एकादशी को लेकर कुंडा के बाजार में सोमवार की सुबह से ही काफी चहल पहल रहा

Related Articles

Back to top button