Accidentछत्तीसगढ़

ट्रेलर ने नई ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो घायल Trailer hit new e-rickshaw, two injured

 

छत्तीसगढ़

बैकुंठ। ग्राम पंचायत रैता में सोमवार शाम ट्रेलर ने नई ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, हादसे में दो लोग घायल हो गए।

 

किरना निवासी राकेश साहू अपने व्यवसाय के लिए ई रिक्शा खरीद कर शो रूम से वापस आ रहे थे। तभी ग्राम रैता में ट्रेलर चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन क्रमांक सीजी 04, 3330 को चलाते हुए दो मवेशी को पहले ठोकर मारकर और न्यू ई रिक्शा को ठोकर मरते हुए निकल गया। घटना में ई रिक्शा में सवार रेवा राम साहू और राकेश साहू को गंभीर चोट आई है जिसको 112 के माध्यम से धरसींवा हास्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। रैता सरपंच विद्याभूषण वर्मा व ग्रामीणों द्वारा कुछ दिन पहले बिमला देवी मलौद साइडिंग, बजरंग प्लांट टंडवा और कुछ अन्य प्लांट के नाम धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमें तहसीलदार और प्लांट प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था जिसमें अभी तक कोई भी पहल नहीं हुई है। और आज हादसा हो गया। इससे ग्रामीण गुस्से में हैं और रैता सरपंच के साथ पुनः सड़कजाम करने की बात कही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर चार दिवस के अंदर कोई भी बेरियर नहीं लगा तो गांव में तो किसी भी वाहन नहीं गुजरने दिया जाएगा और सड़कजाम किया जाएगा। साथ ही सरपंच व ग्रामीणों ने कहा कि इसकी समस्त जवाबदारी प्लांट प्रबंधन और सरकारी अमले की होगी। वहीं राकेश साहू के स्वजनों ने कहा कि नई ई रिक्शा के क्षतिग्रस्त होने से उनके व्यवसाय में काफी दिक्कत होगी। घायल राकेश के इलाज के लिए उन्होंने मुआवजे की मांग की है।

 

 

Related Articles

Back to top button