अपने लाडले सपूत के अंतिम दर्शन के लिए जुट रहे लोग
छत्तीसगढ़/रायगढ़
मणिपुर उग्रवादी हमले में शहीद कर्नल व उनके परिवार का पार्थिव शरीर मणिपुर से राजधानी जाने के बजाए अब सीधे रायगढ़ लाया जा रहा है। वहीं अब पार्थिव शरीर रायगढ़ पहुंच चुका है। यहां उसे विशेष वाहन में रखकर पहले उनके घर ले जाया जा रहा है, जिसके बाद अंतिम दर्शन के लिए रखने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनकी पत्नी और बेटे का शव भी उनके शव के साथ है
दरअसल पहले से ही मणिपुर में मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि सभा मे विलंब हुआ था। स्वजनो के बताए अनुसार भारतीय वायु-सेना का विशेष विमान एएन -32 सीधे पार्थिव शरीर लेकर रायगढ़ आ रहा है। सुबह के लगभग 11:30 बजे जिंदल हवाई पट्टी पहुचेगा यहां सैन्य व राजकीय सम्मान के लिए मंत्री उमेश पटेल व जिला कलेक्टर, एसपी, सैन्य अधिकारियों की टीम के साथ साथ शहीद कर्नल के स्वजन एवं सहपाठी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। तत्पश्चात पार्थिव शरीर को किरोड़ीमल कलोनी कोतवाली थाने के पीछे हंडी चौक लाया जाएगा।
यह तो जनों द्वारा मुझे समस्त रिती रिवाज को पूरा किया जाएगा तत्पश्चात अगर समय रहा तो जनता के लिए रामलीला मैदान में अंतिम दर्शन के लिए रखा जा सकता हैं। वही म्युनिसिपल ग्राउंड रामलीला मैदान में इसकी तैयारी भी युद्ध स्तर रविवार से होने लगी थी जिसे सोमवार सुबह अंतिम रूप दिया जा रहा है। हालांकि इस पूरे कार्यक्रम में तब्दीली की भी गुंजाइश बनी हुई हैं।