Uncategorized

संदिग्ध अवस्था में हत्या जिला आबकारी नियंत्रण कक्ष में -कैलाश चन्द्रवंसी

सबका संदेश न्यूज़  छत्तीसगढ़ कबीरधाम

मृतक हरिचंद के दोषि अधिकारीयो पर कार्यवाही हेतु भाजयुमो जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी

के साथ प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात की

 

कबीरधाम कलेक्टर से मुलाकात की दृश्य

मृतक हरिचंद की संदिग्ध अवस्था में हत्या जिला आबकारी नियंत्रण कक्ष में व उनकी कस्टडी में हुई है अतः जिला आबकारी अधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों को निलंबन कर उनके उपर भी हत्या की मामला दर्ज किया जाए व सभी अधिकारियों की मोबाइल कॉल डिटेल की जांच करायी जाए

आबकारी विभाग के अधिकारियों का अवैध शराब रोकने के नाम पर गुंडागर्दी और मारपीट सामान्य सी बात हो गई है पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम दशरंगपुर निवासी धान भाई उम्र 52 वर्षीय महिला के साथ आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक नितिन खंडूजा के द्वारा घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की गई थी जिनकी रिपोर्ट पिपरिया थाने में दर्ज कराई गई थी डॉक्टरी रिपोर्ट में भी गंभीर चोटें सामने आई थी उक्त मामले की जांच टीम बनाकर अलग से जांच करायी जाए

पुलिस अधिकच्छक से मुलाकात करते हुए कैलाश चन्द्रवंसी व उनकी टीम

? *पंडरिया थाना अंतर्गत ग्राम दुल्लापुर निवासी विवेक तिवारी के साथ भी उपनिरीक्षक लीना सिंह के द्वारा मारपीट की गई थी जिसमें पीड़ित ने थाने के साथ पुलिस अधीक्षक और जिलाधीश से भी न्याय की गुहार लगाई थी इसकी जांच कराई जाए

? *जिलेभर के शराब दुकानों के सामने लगने वाले चखना सेंटरों से आबकारी विभाग के अधिकारियों का अवैध वसूली जगजाहिर है इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए आबकारी उपनिरीक्षकों को निलंबित करने व विशेष जांच टीम गठित करने की मांग की

? *मृतक की पत्नी को शासकीय नौकरी व 25 लाख मुआवजा व पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा

प्रतिनिधिमंडल में जिला मंत्री उमंग पांडे महामंत्री मुकेश ठाकुर जिला कार्यसमिति सदस्य पंचराम कोसले भी उपस्थित थे l

धरमपाल कौशिक
जिला सो.मीडिया प्रभारी
भाजयुमो कबीरधाम

Related Articles

Back to top button