*कोविड-19 टीकाकरण अन्तर्गत हर घर दस्तक अभियान के अंतर्गत सुरहोली पंचायत से गलियों में घूम घूमकर कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया*
बेमेतरा/बेरला:- जिला मुख्यालय कार्यपालन अधिकारी बेमेतरा शासन प्रशासन के कोविड-19 टीकाकरण हर घर दस्तक अभियान चलाने का दिशा निर्देश अनुसार ब्लॉक बेरला जनपद पंचायत से ग्राम पंचायत सुरहोली से जनप्रतिनिधियों एवं सचिव, पंच एवं ग्रामवासी सम्मिलित हो कर दिनांक 14/11/2021 दिन रविवार को कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमे गांवो मे घूम घूम कर वैक्सीन टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही चौंक चौराहों में टीकाकरण किया। जिसमे मुख्य रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच प्रहलाद वर्मा(अध्यक्ष)भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग बेरला मंडल, पंच रणजीत साहू ,सचिव रामजी देवांगन, सी एन सी कविता साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गंगा राय, सोभद्रा कोशले ,चंद्रकला कुर्रे, cnc रविशंकर साहू, सुषमा साहू, प्राथमिक शाला शिक्षक ठाकुर, बंजारे, कोतवाल गोवर्धन चौहान, दुग्धे चौहान ,पटवारी इंद्रप्रसाद बंजारे इत्यादि समस्त ग्रामवासी सुरहोली से उपस्थित रहे।