खास खबरछत्तीसगढ़

बोड़ला। शा.हाई. स्कूल बैरख में बाल दिवस के अवसर पर सम्पूर्ण टीकाकरण जागरूकता रैली अभियान का आयोजन

कवर्धा, बोड़ला। 14 नवम्बर 2021 बाल दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय हाई स्कूल बैरख एवं माध्यमिक विद्यालय बैरख एवं आदिवासी बालक आश्रम बैरख द्वारा कोविड 19 सम्पूर्ण टीकाकरण जागरूकता रैली निकाली गई ।भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व.पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा 14 नवंबर 2021 बाल दिवस के उपलक्ष्य में संपूर्ण जिला में शत्-प्रतिशत टीकाकरण हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया गया एवं “कोरोना से बचाव हेतु,टीका लगवाना है ” के नारों के साथ ग्राम भ्रमण करते हुए लोगों से घर-घर संपर्क किया गया रैली में प्राचार्य सोहन कुमार यादव,व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर,लक्ष्मण लाल वर्मा,प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा,परमेश्वर सोयाम, भोलाराम वनवासी,सोनू राम रावटे,ग्रामीण एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button