देश दुनिया

संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भारत की कूटनीतिक जीत, कोयले को लेकर दुनिया को मनवाई अपनी बात India’s diplomatic victory in the United Nations conference, convinced the world about coal

ग्लासगो. जलवायु परिवर्तन को रोकने के मकसद से ग्लासगो में चल रहे संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन COP26 में भारत को अंतरराष्ट्रीय कूटनीति के स्तर पर बड़ी जीत मिली है. भारत यहां सम्मेलन में कई दिनों की बातचीत के बाद दुनिया के अन्य सदस्य देशों को कोयले को ‘फेज आउट’ के बजाय ‘फेज डाउन’ में शामिल करने के लिए मनाने में कामयाब रहा. इस बात पर सहमति के बाद भारत ने आखिरकार COP26 के मसौदे का समर्थन कर दिया, जिसे लगभग 200 देशों ने पारित किया था.

Related Articles

Back to top button