प्रधानमंत्री आवासों के अंदर व छत पर जाकर आयुक्त ने किया निरीक्षण

आवासों में मूलभूत सुविधा एवं अन्य कमियों का भौतिक सत्यापन हेतु बनाई जांच टीम
दुर्ग! बोरसी स्थित गेलेक्सी, और सुशय साईट में ठगड़ाबांध के 276 निवासियों को विस्थापित करने के बाद निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन स्वंय आवासों के ब्लाकों में जाकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होनें तत्काल मूलभूत सुविधाओं और कमियों को दूर करने प्रधानमंत्री आवासों का भौतिक सत्यापन करने निगम के चार अधिकारियों की टीम गठित कर भवन में अद्यतन स्थिति पूर्ण करने तथा त्रुटियों के संबंध में अनुबंध अनुसार तीन दिवस के अंतर्गत अपना अभिमत प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि ठगड़ाबांध सौदर्यीकरण कार्य के तहत् ठगड़ाबांध से अतिक्रमण हटाकर वहॉ के निवासियों को बोरसी स्थित प्रधानमंत्री आवासों में विस्थापित किया गया है। निगम आयुक्त ने कालोनी का निरीक्षण कर तत्काल वहॉ सफाई व्यवस्था के लिए गैंग लगाये। उन्होनें विभिन्न ब्लाक के केवल 7 पानी टंकी खराब है, तथा 3 से 4 आवासों में सिपेज की समस्या है । उन्होनें आवासों के दरवाजा, खिड़की टाईल्स तथा साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। उन्होनें आवासों में बेहतर प्रकाश व्यवस्था और नाली व सड़क की सफाई ठीक करने निर्देश दिये। उन्होनें निरीक्षण के दौरान कहा जो पानी टंकी खराब है उसे बदलने की कार्यवाही करें, तथा आवासों के अंदर सीपेज की समस्या की जांच कर उसे ठीक करायें ।
आयुक्त ने बोरसी के प्रधानमंत्री आवासों की कमियों को ठीक व दूर करने उपअभियंता आर0के0 जैन, सीएलटीसी के सिविल इंजीनियर अभिषेक मिश्रा, पी.एम.सी सावजानी एसोसिएट्स के इंजीनियर संजय साहू, बी.एस.बी.के. के साइट इंजीनियर श्री अशोक विश्वकर्मा टीम गठित किया है । उन्होनें बताया गेलेक्सी साइट प्रधानमंत्री आवास में 252 ब्लाक है तथा सुशय साइट में 24 ब्लाक का निर्माण किया गया है।