बालेश्वर महादेव कवर्धा में श्रावण माह में दर्शन हेतु सैकड़ो पहुच रहे है
बालेश्वर मंदिर में भक्तों की लंबी कतार
छत्तीसगढ़ कबीरधाम कवर्धा
सैगोना मजगाव रोड (केेलेक्टट से महज 300 मीटर )की दूरी पर है बालेश्वर भोलेनाथ की मंदिर पर प्रतिदिन भक्तों की लंबी लाइन लगी रहती है।
यहाँ पर श्रद्धालुओं की मन्दिर पर बहोत श्रद्धा है।पुजारी श्री श्री वीरेन्द्र पांडेय आचार्य (पूजारी) ने बतया की मन्दिर 8 वर्ष पूरी हो गई है।
विगत 7 वर्ष से अखण्ड ज्योति जल रही है।
प्रति सोमवार रामायण पाठ किया जाता है।सावन महीने के हर सोमवार को विशेष पूजा ,शाम रुद्राभिषेक, विगत सात साल से अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित बारहो माह के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को रुद्राभिषेक होता है।
मंदिर का संचालन मन्दिर के सदस्यों द्वारा किया जाता हैं।
श्री बालेश्वर शिव मंदिर समिति के सदस्य गण श्री वीरेंद्र पांडेय आचार्य)( पुजारी ) अन्य जानकारी व पूजा हेतु मो-8319841362
अध्यक्ष श्री सुशील साहू, सचिव श्री विजय सिंह ठाकुर, सरंक्षक श्री नरेंद्र नाहटा श्री दक्षेस दोसी सदस्यगण जी पी तिवारी,राजकुमार तिवारी,रामबहोर सिंह ,रामशरण चन्द्रवंशी, धुर्व दूबे,निरंजन साहू, आशोक वर्मा
है ।