छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने सामूहिक खेती का ड्रोन कैमरे से किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने सामूहिक खेती का ड्रोन कैमरे से किया निरीक्षण
नारायणपुर, 13 नवम्बर, 2021-कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आज जिले के 300 किसानों का समूह बनाकर कुढ़ारगांव, बागबेड़ा और मटावंड में किये जा रहे सामूहिक खेती का निरीक्षण किया एवं रिसोर्स पर्सन की बैठक ली। जिले के अलग-अलग गांवो में सामूहिक खेती हेतु माता मावली कृषक उत्पादन संगठन बनाकर खेती का कार्य किया जा रहा है, जिसका आज कलेक्टर ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से निरीक्षण किया। उन्होंने कुढ़ारगांव एवं

 

गुलुमकोड़ो में 60 एकड़, बागबेडा और मटावंड में 30 एकड़, करलखा में 25 एवं कुरूशनार में 7 एकड़ में लगाये गये हल्दी, अदरक की फसल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने किसानों को फसल की नियमित देखरेख, सिंचाई एवं सुरक्षा करने की समझाईश दी। इस अवसर पर सहायक संचालक उद्यानिकी श्री मोहन साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर श्री घनश्याम जांगड़े के अलावा माता मावली कृशक उत्पादन संगठन के कृशक सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button