छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मिशन मोड पर करें काम, प्रगति नहीं दिखी तो होगी कार्रवाई- आयुक्त

भिलाई। भिलाई निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी जोन आयुक्त अपने-अपने क्षेत्रों का निरंतर निरीक्षण करे। विकास कार्यों की गति धीमी नहीं होनी चाहिए, प्रगति नहीं दिखाई दी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनता की समस्याओं को दूर करने तथा विकास कार्यों को गति देने मिशन मोड पर काम करें। सफाई व्यवस्था, जल जनित बीमारी की रोकथाम, शुद्ध पेयजल, विद्युत एवं मुलभूत समस्याओं से रूबरू होकर इसका निराकरण करे। प्रत्येक जोन आयुक्त से उनके जोन क्षेत्र में चल रहे प्रमुख कार्यों पर उन्होंने विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कहा कि लक्ष्य लेकर काम करे, हर कार्यों का डेड लाइन तय करे, प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करे। अप्रारंभ कार्यो के बारे में उन्होंने कहा कि बहुत से कार्य अप्रारंभ है, जो कार्य प्रारंभ किये जा सकते है शीघ्र प्रारंभ करे। अप्रारंभ होने के कारणों को भी उन्होंने पूछा। मुख्यमंत्री की घोषणा, ईडब्ल्यूएस की जमीन, पट्टा वितरण के कार्य, जन चौपाल, पीजीएन, जनदर्शन, 14 एवं 15 वे वित्त आयोग, सांसद निधि, विधायक निधि, बीएसपी से एनओसी प्राप्त नहीं होने वाले कार्य, गोठान, गोधन न्याय योजना, पेंशन, जल जनित बीमारियों की रोकथाम एवं डेंगू नियंत्रण, मोबाइल मेडिकल यूनिट, श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर, वाटर एटीएम, लोकार्पण एवं भूमि पूजन योग्य कार्य, अमृत मिशन, अतिक्रमण, स्वास्थ्य, राजस्व, अंग्रेजी माध्यम स्कूल,

जैसे विषयों पर भी जानकारी ली। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता यू.के. धूलेन्द्र, प्रभारी अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार जोशी, उपायुक्त सुनील अग्रहरि, नेहरू नगर जोन आयुक्त मनीष गायकवाड़, वैशाली नगर जोन आयुक्त पूजा पिल्ले, मदर टैरेसा नगर जोन आयुक्त ऐसा लहरें, बीएसपी क्षेत्र की जोन आयुक्त प्रीति सिंह एवं शिवाजी नगर जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button