छत्तीसगढ़

फलक फाउंडेशन मंच द्वारा आयोजित दीपावली पर 72 वाँ ऑनलाईन कवि सम्मेलन का भव्य समापन Grand closing of 72nd Online Poetry Conference on Diwali organized by Falak Foundation Manch*

 

*फलक फाउंडेशन मंच द्वारा आयोजित दीपावली पर 72 वाँ ऑनलाईन कवि सम्मेलन का भव्य समापन*

फलक फाउंडेशन मंच के बैनर तले दीपावली के सुअवसर पर ऑनलाईन ऑडियो पटल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कोटा राजस्थान से पधारे फलक फाउंडेशन राष्ट्रीय संरक्षक श्री विनय कुमार जी महाराज जी का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। उद्घाटन कर्ता के रूप मे कोटा राजस्थान से पधारे आदरणीय श्री विष्णु शर्मा हरिहर जी ने माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आदरणीय डाॅ एल.बी.तिवारी जी,विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय डाॅ जयंतिलाल बी.बारीस जी,स्वागताध्यक्ष के रूप में आदरणीय अरविंद अकेला जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन गौतमबुद्ध नगर से पधारे आदरणीया श्वेता कनौजिया ने सुचारू रूप से किया। यह कार्यक्रम लगभग चार घंटों तक चला। दीपावली पर हुए इस कार्यक्रम में सभी रचनाकारों की रचना व ऑडियो एक से बढ़कर एक रही। सभी की रचना को सुनकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। इस कार्यक्रम मेंं लगभग 4 दर्जन से ज्यादा रचनाकारों ने भाग लिया वे रचनाकार है:-
डॉ मीना कुमारी परिहार,गीता पांडे अपराजिता रायबरेली उत्तर प्रदेश ,नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर गोरखपुर उत्तरप्रदेश,दिलीप कुमार शर्मा दीप देवास मध्य प्रदेश,बबिता यादव गौतमबुधनगर,निरुपमा त्रिवेदी , इंदौर, प्रा मनीषा नाडगौडा बेलगाम कर्नाटक, डॉ भंवर छाया मालविका,श्वेता कनौजिया ,गौतमबुद्ध नगर,जितेन्द्र देवतवाल ‘ज्वलंत’, शाजापुर,डॉ ब्रजेन्द्र नारायण द्विवेदी शैलेश,वाराणसी,भावना भट्ट अहमदाबाद ( गुजरात )*रमा बहेड हैदराबाद),कुमारी चन्दा देवी स्वर्णकार,अमर नाथ सोनी ‘अमर’, संगीता शर्मा कुंद्रा, चंडीगढ़,सुनील जोगी इगलास,डॉ. जयंतिलाल. बी.बारीस (गुजरात),पुरूषोत्तम शाकद्वीपी,उदयपुर, राजस्थान,बृजकिशोरी त्रिपाठी गोरखपुर,अनुराधा के, मंगलूरु, कर्नाटक,हरिहर‌ ‘सुमन’ सीधी(म.प्र.), क्षमा द्विवेदी,प्रो डॉ दिवाकर दिनेश गौड़ गोधरा गुजरात,रामजी लाल वर्मा – कल्याण मुंबई,कैलाश गिरि गोस्वामी, बाँसवाड़ा,राजस्थान,कविता चव्हाण, जलगांव, महाराष्ट्र,परमानंद निषाद”प्रिय”, Dr. Sweta Sinha, USA,ईश्वर चंद्र जायसवाल,गोंडा (उत्तर प्रदेश) आदि।

आप सभी लोगों का *फ़लक फाउंडेशन* तहेदिल से शुक्रगुज़ार व आभारी रहेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथिगण व रचनाकारों का धन्यवाद ज्ञापन मुम्बई(महाराष्ट्र) से पधारे आदरणीय शिरीष कुमार त्रिपाठी जी ने किया।

Related Articles

Back to top button