छत्तीसगढ़

सरपंच पर कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणो ने कलेक्टर को सौपा शिकायत पत्र Villagers handed over a complaint letter to the collector demanding action against the sarpanch

छत्तीसगढ़ मुंगेली शमशान भूमि अतिक्रमण हटाने हेतु मुंगेली जिला कलेक्टर को सतनामी समाज के ग्राम करही जिला मुंगेली के द्वारा आवेदन किया गया है ग्राम करही के निवासियों ने बताया कि सतनामी समाज के श्मशान घाट में दुकान रुपी अतिक्रमण निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए स्थल का चुनाव किया गया है शमशान की निस्तारी भूमि में ग्राम पंचायत करही के सरपंच के द्वारा तानाशाही पूर्वक अवैध निर्माण किया जा रहा है
इस संबंध में सतनामी समाज के द्वारा आपत्ति जताई ,बता दें कि इससे पहले भी शमशान के आसपास की जमीनों में जनपद पंचायत भवन एवं प्राथमिक शाला का निर्माण किया जा चुका है

राजस्व विभाग के द्वारा रिकॉर्ड में मेन रोड से लगा हुआ शमशान की भूमि है जिसके प्रति अतिक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है जिससे तंग आकर सतनामी समाज ग्राम पंचायत करही के द्वारा मुंगेली कलेक्टर को कलेक्टर जनदर्शन ( जन चौपाल ) के माध्यम से तत्काल प्रभाव से रोक लगाने एवं अतिक्रमण पूर्ण रूप से हटाने की अपेक्षा सतनामी समाज के द्वारा आवेदन देकर की गई है

अब देखना होगा कि कलेक्टर महोदय इस पर क्या कार्यवाही करते हैं क्या सतनामी समाज को उनका अधिकार मिलता है क्या सतनामी समाज को कलेक्टर सर के द्वारा न्याय मिलता है

आपको बता दें कि सतनामी समाज ग्राम पंचायत करही के द्वारा बरसों से इस भूमि का उपयोग श्मशान घाट के रूप में किया जा रहा है समाज के कई पूर्वज कई पीढ़ी उस स्थान पर दफना (उनका मठ)है सरपंच के तानाशाही रवैया से तंग आकर सतनामी समाज ग्राम पंचायत करही के द्वारा कलेक्टर को जन चौपाल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है अब सतनामी समाज का पूरा आस कलेक्टर के निर्णय पर टिका हुआ है देखना होगा कि क्या सतनामी समाज को प्रशासन के द्वारा न्याय मिलती है..?

Related Articles

Back to top button