छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
तालाबों में पहुंचकर अतुल ने लोगों को दी छठ पूजा की बधाई
भिलाई। भिलाई केन्डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरपर्सन और युवा भाजपा नेता अतुल पर्वत ने छठ के इस महापर्व पर खुर्सीपार, जयंती स्टेडियम के समीप और जवाहर उद्यान के तालाबों में पहुंचकर छठी मैयय़ा की पूजा करने वाली व्रतधारियों और वहां उपस्थित यूपी बिहार के मूल लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी और छग की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।