छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चरोदा निगम में दो माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारी संघ मिला आयुक्त व महापौर से

अनुदान मांग और दुकानों के निलामी की नही मिली स्वीकृति से भी नाराजगी

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा में कार्यरत कर्मचारियों ने दो माह से लंबित वेतन भुगतान, सातवें वेतनमान की अंतर की राशि को विगत एक वर्ष से लंबित है के संबध में एवं कर्मचारियों को अन्य देय भुगतान शीघ्र कराए जाने की मांगों को लेकर कर्मचारी संघ एवं कर्मचारियों ने महापौर चन्द्रकांता माडले एवं निगम आयुक्त केडी चंद्राकर से मुलाकात किया। आयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि निकाय में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण लंबित देनदारी के लिए अनुदान की मांग के लिए मांग पत्र संचालनालय नगरीय प्रशासन विकास विभाग को एक माह पूर्व भेजा गया है जो वर्तमान तक लंबित है। साथ ही नीलामी के लिए पालिका बाजार में नवनिर्मित 23 दुकान एवं विश्व बैंक आवासीय योजना में 18 आवासों की नीलामी के लिए स्वीकृति हेतु शासन को भेजी गई है वह भी स्वीकृति के अभाव में रुका हुआ है। निगम कर्मचारियों को अब तक अनुदान मांग एवं नीलामी स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण शासन के प्रति कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। अगर माह अंत तक शासन ध्यान नहीं देता है तो कर्मचारियों का आक्रोश और भी भडक़ सकता है जिसका खामियाजा शासन, प्रशासन एवं निकाय क्षेत्र की जनता को भुगतान पड़ सकता है। कर्मचारियों के आक्रोश को देखते हुए लग रहा है कि कर्मचारी हड़ताल पर जाने का मन बना चुका है। कर्मचारियों की मांग के संबंध में महापौर एवं आयुक्त से चर्चा के लिए छग स्वायत्तशासी महासंघ के अध्यक्ष कल्याणी शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रुपेन्द्र वर्मा, सचिव राजू वर्मा एवं अन्य कार्यरत कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button