राम्हेपुर शाला को मॉडल स्कूल बनाएंगे, कई और प्रस्ताव पारित

बैठक में पूर्व प्रतिवेदन की समीक्षा उपरांत जिला पंचायत उपाध्यक्ष शत्रुहन चंद्राकर द्वारा आंगनबाड़ी भवन में पुताई, मरम्मत के लिए राशि की मांग किये जाने प्रस्तावित किया गया, जिसे पारित किया गया। विभागीय सुपरवाईजर का विकासखण्ड से दूसरे विकासखण्ड में स्थानांतरित किये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। जिला पंचायत सदस्य लोकराम साहू द्वारा जिला पंचायत में कार्यरत उप अभियंता दामोदर वर्मा को पथरिया विकासखण्ड में स्थानांतरित किये जाने का प्रस्ताव भी पास हो गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष शत्रुहन चंद्राकर द्वारा लगरा से कोसमतरा रोड 3 किमी व लगरा हाईस्कूल रोड पहुंच मार्ग निर्माण किए जाने का प्रस्ताव भी रखा। जिला पंचायत सदस्य उर्मिला यादव द्वारा नवागांव से बैहाकापा तक मार्ग बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। एसबीएम अंतर्गत ग्राम डेरहाकापा पोस्ट कंतेली में प्राप्त शिकायत पर उचित जांच की मांग भी उठी। उपाध्यक्ष द्वारा सेवा सहकारी समिति उपकेंद्र लगरा को खपरीकला से अलग करने की मांग रखी। साथ ही खुडिय़ा में राजीव गांधी मूर्ति के आसपास सौंदर्यीकरण किया जाना प्रस्तावित किया गया। उपाध्यक्ष द्वारा शिक्षा विभाग में कार्यरत 40 सीएससी के स्थान पर नवीन सीएससी नियुक्त किये जाने प्रस्तावित किया गया। लोरमी विधायक प्रतिनिधि द्वारा राम्हेपुर लोरमी स्कूल 67 एकड़ में फैला है। उक्त स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में उन्नत करने, पौधारोपण (ट्री गार्ड) के लिए भी प्रस्ताव आया। श्याम सुंदर शांडिल्य द्वारा स्कूल के लिए उपलब्ध आबंटन की जानकारी चाही गई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष शत्रुहन सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य लोकराम साहू, अशोक सिंह ठाकुर, कल्याणी शांडिल्य, रामेश्वर बंजारे उर्मिला यादव, शांति भास्कर, अनिता जायसवाल, जागेश्वरी वर्मा, शशि धृतलहरे, श्याम सुंदर शांडिल्य, विधायक प्रतिनिधि लोरमी निश्चल गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि बिल्हा, उपसंचालक पंचायत आरके जैन, जिला अंकेक्षक कमलेश मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
अधिकारियों ने दी विभागीय कार्यों की जानकारी
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बोर खनन की, कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा जिले में हुई औसत वर्षा 869.3 मिमी, खरीफ वर्ष 2019 का फसलवार क्षेत्राच्छादन, खरीफ 2019 के लिए खाद बीज भंडारण की, सीएमएचओ द्वारा कुत्ता काटने की दवाई एंटी रैबीज अस्पतालों में उपलब्धता की, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों के भवनविहीन आंगनबाड़ी केंद्रों एवं रेडी टू ईट की तो मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण एवं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के कार्यपालन अभियंता ने विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की जानकारी दी। इसी तरह जल संसाधन विभाग के अधिकारी द्वारा विभाग से संबंधित तो श्रम पदाधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी गई। पशुधन विकास एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी द्वारा अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी गई।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117
यह भी देखें