देश दुनिया

नासा और स्‍पेसएक्‍स ने ड्रैगन कैप्‍सूल से स्‍पेस स्‍टेशन पर फिर भेजे अंतरिक्षयात्री NASA and SpaceX send astronauts again from Dragon capsule to space station

 

वॉशिंगटन. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) और एलन मस्‍क (Elon Musk) की रॉकेट कंपनी स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) ने साथ मिलकर तीसरी बार अंतरिक्षयात्रियों को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍पेस स्‍टेशन (ISS) भेजा है. इसके तहत इस बार चार अंतरिक्षयात्री भेजे गए हैं. इनमें दो युवा अंतरिक्षयात्री और एक दिग्‍गज अंतरिक्षयात्री शामिल हैं. इस अंतरिक्ष अभियान को क्रू 3 (Crew 3) नाम दिया गया है.

इस अभियान में इस्‍तेमाल किए गए लॉन्‍च व्‍हीकल में दो स्‍टेज का फाल्‍कन 9 रॉकेट भी मौजूद है. इसके ऊपरी हिस्‍से में क्रू के लिए ड्रग्‍न कैप्‍सूल लगा है. इसे फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से रात में स्‍थानीय समयानुसार 9 बजे लॉन्‍च किया गया. ड्रैगन अंतरिक्ष यान की इस लॉन्चिंग  का नासा टीवी पर केप कैनावेरल से लाइव टेलीकास्‍ट किया गया था. नासा ने कहा कि रुक-रुक कर हो रही बारिश और बादलों ने लॉन्चिंग की संभावनाओं पर संदेह उत्‍पन्‍न कर दिया था, लेकिन उड़ान के समय मौसम पर्याप्त रूप से साफ हो गया

नासा के लाइव वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि लॉन्च से पहले अंतिम मिनटों में चालक दल के चार सदस्य अपने चमचमाते सफेद स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन कैप्सूल के दबाव वाले केबिन में बैठे हैं.

 

तीन अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और एक यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के अंतरिक्षयात्री लगभग 22 घंटे की उड़ान के बाद गुरुवार शाम को पृथ्वी से लगभग 250 मील (400 किमी) की दूरी तय करके अंतरिक्ष केंद्र पहुंचेंगे. 2011 में अमेरिकी स्‍पेस शटल प्रोग्राम खत्‍म होने के बाद पिछले साल नासा और स्‍पेसएक्‍स ने मिलकर स्‍पेस में लॉन्चिंग को आगे जारी रखने का निर्णय लिया थ. इसी के तहत यह तीसरी फ्लाइट है, जिसमें ड्रैगन कैप्‍सूल से अंतरिक्षयात्रियों को भेजा गया है.

 

Related Articles

Back to top button