सलमान खुर्शीद बोले- हिंदुत्व को ISIS से ना जोड़ूं तो किससे जोड़ूं? बीजेपी ही समझा दे मतलब Salman Khurshid said – If I do not link Hindutva with ISIS, then with whom should I connect? Only BJP should explain

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ (Sunrise Over Ayodhya) विमोचन के बाद विवादों में फंसती नजर आ रही है. अपनी किताब में खुर्शीद ने राम मंदिर-बाबरी विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सही बताया है. साथ ही उन्होंने हिंदुत्ववादियों की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों के ‘जिहादी सोच’ से कर दी है. खुर्शीद की किताब में कांग्रेस के उन नेताओं पर भी सवाल किए गए हैं जो सॉफ्ट हिन्दुत्व की बात करते हैं.
अगर मुझे हिंदुत्व का मतलब नहीं पता तो वो बता दें. बताते क्यों नहीं? इतने दिन से सरकार में है बीजेपी मुझे हिंदुत्व का मतलब मुझे क्यों नहीं बताती? हिंदुत्व का मतलब लिंचिंग है कि नहीं है ?हिंदुत्व का मतलब कहीं आग लगाना है कि नहीं है? बता दें कि ऐसा नहीं है. यह लोग कोई और है, बोल दे कि यह लोग कोई और है इनके अंदर हिम्मत नहीं है क्या? अपनी बात बोलने की हिम्मत नहीं है? सिर्फ दूसरों पर उंगली उठाने की हिम्मत है? खुद लिखे किताब वह बताएं कितना उदार है कितना अच्छा है हिंदुत्व
और उसका सनातन धर्म से क्या रिश्ता है ? वह बताएं .हम सनातन धर्म को समझे हैं हम संतकबीर को समझे हैं हम महात्मा गांधी को समझे हैं वह लोग हिंदू नहीं थे क्या?