छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डूमरडीह को रिसाली निगम में मिलाने की बात सुनकर ग्रामीण भारी दहशत में

ग्राम पंचायत ही रहने देने के लिए ग्रामीण काट रहे हैं मंत्रियों के चक्कर

निगम बनने के बाद देना होगा कई प्रकार का टेक्स

भिलाई। भिलाई नगर निगम के अंतर्गत आने वाले रिसाली जोन 6 को पृथक कर स्वतंत्र नगर निगम बनाने के लिए ग्राम पंचायत डूमरडीह को भी इसमें शामिल किये जाने की चर्चा के बाद यहां के ग्रामीण भारी दहशत में है क्योंकि निगम बनने के बाद यहां कई प्रकार का टेक्स देना पड़ेगा जिससे अभी ये लोग बचे हुए है । वही यहां के अन्य नगर निगम क्षेत्र के लोगों को दशा और मजबूरी को देख रहे हैं कि कैसे मजबूर होकर निगम को टेक्स जमा कर रहे है और सुविधाएं कुछ नही, यहां तक की साफ सफाई के नाम पर भी खाली खानापूर्ति हो रही है। इसके अलावा निगम बनने से कई अन्य प्रकार की दिक्कतें एवं परेशानियां होंगी जिसके कारण डूमरडीह एवं इसके आस पास के क्षेत्र के लोग रिसाली निगम में इस ग्राम पंचायत को शामिल नही करने विरोध करते हुए इसके लिए  यहां के समस्त नागरिक मंत्रियों के चक्कर काट रहे हैं कि हमारे ग्राम पंचायत को यथास्थिति ग्राम पंचायत ही रहने दे इसे नगर निगम रिसाली का हिस्सा ना बनाएं। गांव के वरिष्ठ नागरिक धर्मेंद्र बंजारे ने बताया कि गांव को बिना कोई पूर्व सूचना दिए शासन द्वारा दबाव पूर्वक ग्राम पंचायत डूमरडीह को रिसाली नगर निगम सम्मिलित करने की योजना चल रही है जिसे लेकर ग्राम वासियों के चेहरे पर असंतुष्टि साफ दिखाई पड़ रही है श्री धर्मेंद्र बंजारे ने आगे बताया कि गांव के 95 प्रतिशत  रहवासी गरीबी रेखा की सूची में आते हैं  जो कि  अपने और अपने परिवार  के भरण-पोषण के लिए  शासन द्वारा दी जा रही  राशन  व  मनरेगा के तहत  मिल रहे  150 दिनों के रोजगार पर आश्रित रहते हैं ऐसे में यदि गांव निगम के अंतर्गत आता है तो मनरेगा के तहत मिलने वाला रोजगार बंद हो जाएगा तथा निगम द्वारा लिए जा ने वाले विभिन्न प्रकार के टैक्स संपत्ति कर जलकर इत्यादि को गांव वाली  गरीब होने के कारण भरने में असमर्थ होंगे व हर छोटे बड़े कार्य के लिए उन्हें रिसाली तक का सफर तय करना पड़ेगा इसके अतिरिक्त  और कई भी  समस्या उत्पन्न होगी जिसे लेकर ग्रामवासी काफी चिंतित है इसे लेकर ग्रामवासियों द्वारा मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री  ,क्षेत्रीय विधायक  व  नगरी निकाय मंत्री  को डूमरडीह को  निगम शामिल न करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया है तथा समस्त ग्रामवासियों द्वारा सार्वजनिक रूप से यह निर्णय लिया गया है हमारे ग्राम पंचायत को निगम में सम्मिलित ना करने हेतु हमारी विरोध जारी रहेगी इसके बाद भी यदि हमारी बात नहीं सुनी गई तो हमारे द्वारा विरोध प्रदर्शन वा धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। आगे श्री बंजारे ने बताया कि 4 दिनों के अंदर ग्रामवासी द्वारा बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें अस्थाई रूप से 15 सदस्यों की एक कमेटी गठित की जाएगी जिसका एकमात्र उद्देश्य होगा कि ग्राम पंचायत डूमरडीह को ग्राम पंचायत ही रहने दे।

Related Articles

Back to top button