देश दुनिया

यूपी के अमेठी में रिटायर्ड आर्मी अफसर की पीट-पीटकर हत्या

सबका संदेस न्यूज़ दिल्ली- उत्तर प्रदेश में बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं और जुर्म का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है. सूबे के अमेठी जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक रिटायर्ड आर्मी अफसर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. सनसनीखेज वारदात शनिवार रात कमरौली पुलिस थाने के तहत आने वाले गोदियां का पुर्वा गांव में हुई.

एएसपी दयाराम के मुताबिक, उनके बेटे ने पुलिस को बताया कि रिटायर्ड आर्मी कैप्टन अमानुल्लाह अपनी पत्नी के साथ घर में थे. तभी कुछ लोगों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया. हमलावरों ने अमानुल्लाह के सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनके बेटे ने कहा, जब हमला हुआ तो घर पर माता-पिता के अलावा कोई और मौजूद नहीं था.  एएसपी दयाराम ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

इससे पहले यूपी में दो अलग-अलग घटनाओं में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और समाजवादी पार्टी के नेताओं की हत्या कर दी गई थी. इससे राज्य में खस्ता कानून एवं व्यवस्था की पोल खुल गई थी. 15 जुलाई को अज्ञात हमलावरों ने प्रतापगढ़ में वीएचपी के जिला अध्यक्ष और वकील प्रणव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जबकि अयोध्या के कनकपुर गांव में सपा नेता अखिलेश यादव को मौत के घाट उतार दिया था.

बाइक सवार हमलावरों ने अखिलेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिर फरार हो गए. वहीं रिपोर्ट में कहा गया कि मिश्रा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में काम करते थे. जब वह कोर्ट जा रहे थे, तभी कुछ हथियारबंद लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद प्रतापगढ़ के एसपी को पद के हटा दिया.

यह भी देखें

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button