बीएसपी के सी एंड आईटी विभाग में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सी एंड आईटी विभाग द्वारा गत दिवस इस्पात भवन सभागार में राजभाषा कार्यशाला सह-क्विज़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में हिन्दी समन्वय अधिकारी संदीप झा द्वारा विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि व संयंत्र के महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) पीयूष कुमार ने कहा कि हमें अपने विभाग का काम राजभाषा में ही करना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देवनागरी लिपि में तकनीकी शब्दों को लिखकर हम हिंदी में कार्य कर सकते हैं। सदन की सहमति से यह संकल्प लिया कि आगत तिमाही में हमारा लक्ष्य शतप्रतिशत हिंदी में काम करने का रहेगा।
कार्यशाला में उपस्थित उप महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) सी बी श्रीवास्तव ने हिंदी में काम करने हेतु विभागीय कर्मिकों को स्वप्रेरणा का संदेश दिया। उन्होंने अंग्रेजी कविता का पद्यानुवाद का सस्वर पाठ कर सदन की सराहना बटोरी। इस क्विज के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।