आवागमन अवरुद्ध कर व्यवसाय करने वाले को निगम ने हटाया
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत खुर्सीपार क्षेत्र में रोड में आवागमन बाधित करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा के निर्देश पर राजस्व विभाग व तोडफ़ोड़ दस्ते ने मिलावट पारा में सड़क किनारे एक व्यक्ति द्वारा अस्थाई रूप से पंचर दुकान का व्यवसाय कर ट्रैफिक को प्रभावित करने के कारण उसे बेदखल किया और निरीक्षण के दौरान अनावश्यक रूप बड़े वाहनों को खड़ा करने वालों को समझाईश देकर हटावाया गया।
शिवाजीनगर क्षेत्रांतर्गत पाथवे किनारे अस्थाई रूप से शेड आदि से किए गए कब्जा को हटाने की कार्यवाही की गई। सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू ने जानकारी देते हुए बताया कि तोडफ़ोड़ दस्ता व राजस्व विभाग की टीम ने आज खुर्सीपार मुख्य सड़क का निरीक्षण किया और जहां-जहां पर पाथवे किनारे टीनशेड लगाकर या अन्य तरीके से अस्थाई रूप कब्जा किए हुए थे उसे हटाने की कार्यवाही की गई। कुछ लोगों द्वारा सड़क के किनारे मलबा को डंप किए हुए थे, जिससे रोड से गुजरने वाले वाहनों को समस्या हो रही थी, मलबा को भी हटावाया गया।