व्यापक पार्किंग व्यवस्था से आवागमन में भी नागरिको मिली बेहतर सुविधा
दुर्ग। नगर पालिक निगम शहर के ह्दय स्थल इंदिरा मार्केट बाजार क्षेत्र में दीपावली त्यौहार के अवसर पर नगर पालिक निगम,जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन के समन्वय से दीपावली में इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र में असुविधा नही हुई साथ ही बेहतर व्यापक इंतजाम होने के कारण किसी भी प्रकार की परेशानी आम नागरिकों को नहीं हुई। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के आदेशनुसार आयुक्त हरेश मंडावी,एसडीएम विनय पोयाम और सीएसपी जितेंद्र कुमार यादव ने इंदिरा मार्केट में उपस्थित रहकर दिन भर बाजार क्षेत्र में व्यवस्था बनाते रहे।
इसके पूर्व में थोक बाजार एवं चिल्हर व्यापारी के प्रतिनिधियों की बैठक आहूत कर उनके विचार से अवगत होकर उन्हें होने वाली परेशानी एवं आम जनता की परेशानी की जानकारी प्रशासन द्वारा ली गई। परेशानी से निजात पाने के लिए अस्थाई पार्किंग बनाया गया टी.बी. अस्पताल की रिक्त भूमि, महात्मा गांधी स्कूल परिसर, शनिचरी बाजार रिक्त भूमि एवं पुलिस ग्राउंड की रिक्त भूमि को स्थाई पार्किंग बनाया जाकर वाहनों को रखा गया।
जिससे सब्जी व्यापारी, किराना व्यापारी, कपड़ा व्यापारी, मिट्टी के दिया एवं सामान, अनाज व्यापारी एवं मिठाई दुकानदारों को व्यापार करने में कोई परेशानी नहीं हुई। इसके अतिरिक्त आम नागरिक भी आराम से खरीददारी करते नजर आए। किसी भी प्रकार से जाम की स्थिति निर्मित नहीं हुई।इससे आम नागरिको के द्वारा खरीददारी करने पर उन्हें किसी भी प्रकार की परेशनियों को सामना नही करना पड़ा,नागरिको ने जिला प्रशासन,निगम प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया