छत्तीसगढ़

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 160 स्टूडेंट में बांटे गए 13 लाख रूपए के चेक..

भिलाई। छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन की जानिब से होनहार स्टूडेंट की हौसला अफजाई का प्रोग्राम सेक्टर 6 जामा मस्जिद भिलाई के सामुदायिक भवन में रखा गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं व उच्च शिक्षा के क्षेत्र में होनहार व जरूरतमंद करीब 160 स्टूडेंट का इस्तकबाल किया गया और इन्हें फीस की राशि के तौर पर 13 लाख रूपए का चेक दिया गया।

इस मौके पर मेहमाने खुसूसी दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन की तारीफ  करते हुए कहा कि मेरे 30 साल के राजनीतिक करियर में किसी भी सामाजिक संगठन की ओर से ऐसा प्रोग्राम है जो शिक्षा के क्षेत्र में लगातार काम कर रहा है। वोरा ने कहा कि मुझे कोरोना काल में फाउंडेशन की तरफ से किए गए कार्यों की जानकारी तो थी लेकिन आज मैंने खुद आकर देख लिया कि वाकई में जकात फाउंडेशन देश के लिए समाज के लिए प्रदेश के लिए जो शिक्षा का अलख समाज में जगा रहा हैए यह काबिले तारीफ है। इस दौरान वोरा ने जकात फाउंडेशन के दो होनहार राष्ट्रीय खिलाडयि़ों का भी सम्मान किया।

सदारत कर रहे दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने जकात फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि किसी की मदद या प्रोत्साहन के लिए धन तो कोई भी लगा सकता हैं लेकिन ऐसे कार्यों के लिए इसके साथ अपना वक्त भी देने वाले तारीफ के काबिल हैं।

इस आयोजन में दुर्ग.भिलाई से करीब.करीब 160 स्टूडेंट को उनकी तालीम के लिए करीब 13 लाख रुपए के चेक बांटे गए। इनमें एमबीबीएस से 1ए इंजीनियरिंग से 10ए नर्सिंग से 3ए फार्मेसी से 2एबीएड से 2एआईटीआई से 4 और दीगर क्लास के स्टूडेंट  शामिल हैं। वहीं इनमें 40 ऐसे स्टूडेंट थे जिनके माता.पिता में से किसी एक का इंतकाल हो गया था। इन्हें भी वजीफे से नवाजा गया।

आयोजन में खास तौर पर मौजूद जमीर खान ब्रांच मैनेजर एक्सिस बैंक दुर्ग, फजल संजरी, अजहर जमील, ताहिर खान और शमशुद्दीन ने भी स्टूडेंट की हौसला अफजाई की। विधायक वोरा व महापौर बाकलीवाल का फाउंडेशन की ओर से फजल संजरी और अजहर जमील ने स्मृति चिह्न भेंट इस्तकबाल किया। इसके पहले स्वागत भाषण देते हुए फाउंडेशन की ओर से अकील सैयद ने बताया कि 7 साल के सीमित समय में अब तक संस्थान की ओर से समूचे छत्तीसगढ़ के 4 हजार से ज्यादा बच्चों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए फीस की राशि उपलब्ध कराई गई है।

आयोजन में भिलाई.दुर्ग के अलावा रायपुर व छत्तीसगढ़ के अन्य हिस्सों से बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। वहीं जामा मस्जिद सेक्टर.6 कमेटी के तमाम ओहदेदार व मेंबर भी खास तौर पर मौजूद थे। संचालन और आभार प्रदर्शन इमरान खान ने किया।

Related Articles

Back to top button