डीपीएस चौक का सौन्दर्यीकरण जल्द जोहार रिसाली का गृह मंत्री तामध्वज साहू ने किया लोकार्पण

भिलाई। रिसाली निगम क्षेत्र का हृदय स्थल कहे जाने वाले कृष्णा टाकिज मार्ग पर बने चौराहे का रंग-रोंगन कर सौन्दर्यीकरण किया गया है। चौराहे पर जोहार रिसाली का साइन बोर्ड लगाया गया है। जिसका लोकार्पण गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया।
गृहमंत्री ने दीप व छट पर्व की बधाई देते हुए साइन बोर्ड में लगे लाइट जलाकर लोकार्पण किया। कृष्णा टाकिज रोड पर लगे टूयबलर पोल पर आकर्षक लाइट लगाकर साज सज्जा की गई है। बटन दबाते ही पूरा क्षेत्र रंगीन लाइट जगमगाते ही आसपास का क्षेत्र जोहार रिसाली से गूंज गया। इस अवसर पर ब्लाक कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृज मोहन सिंह, पूर्व पार्षद केशव बंछोर, राजेन्द्र रजक, भूपेश ठाकुर, पूर्व एल्डरमेन अनूप डे, विलास बोरकर, प्रेमचंद साहू, कांग्रेस नेता राकेश मिश्रा, जहीर खान आदि उपस्थित थे।
निगम क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग सड़क व चौक सौन्दर्यीकरण कार्य स्वीकृत कर कार्य आदेश जारी किया है। कार्य शुरू नहीं होने पर लोक निर्माण विभाग के मंत्री साहू ने नाराजगी जाहिर की। उन्होने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजीव गांधी चैक ;डीपीएसद्ध व मुख्य मार्ग सौन्दर्यीकरण कार्य जल्द शुरू करे। रिसाली बस्ती हटरी के निकट स्थित मंच के पीछे सामुदायिक भवन है।
साडा कार्यकाल में बने इस भवन की स्थिति खराब हो चुकी है। क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू ने आयुक्त आशीष देवांगन को निर्देश दिए कि सामुदायिक भवन को नए सिरे से बनाने प्रस्ताव तैयार करे। वे जल्द ही शासन स्तर पर राशि स्वीकृत कराकर भूमिपूजन करेंगे।
गृहमंत्री के निर्देश के बाद आयुक्त आशीष देवांगन ने छट पूजा स्थल की तैयारियों का जायजा लेने तालाब पहुंचे।
उन्होने तालाब की साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि सफाई व्यवस्था में किसी तरह की चूक न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को त्यौहार के समय तालाब में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।