श्री भैरव जयंती महोत्सव पर होगा सामूहिक विवाह एवं उपनयन संस्कार तैयारियां जोरों पर
रतनपुर – प्रत्येक वर्ष श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर रतनपुर में मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अष्टमी पर श्री भैरव जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाता हैं, इस वर्ष दिनांक 25 /11/2021 से प्रारंभ होकर 1/12/ 2021/ तक निमित चलने वाली कार्यक्रम होगी जिसमें मुख्य रूप से श्री भैरव जी का राजोउपचार पूजा, सामूहिक विवाह, श्री रुद्र महायज्ञ, उपनयन संस्कार, बालोद से आए हुए रामलीला का आयोजन होगा, मंदिर प्रबंधन द्वारा प्रत्येक वर्ष धर्मार्थ एवं समाज कल्याण के लिए समय-समय पर विशेष कार्यक्रम किए जाते हैं इस वर्ष भी धर्म रक्षा, गौ रक्षा, राष्ट्र रक्षा, प्रदेश की खुशहाली के लिए श्री रुद्र महायज्ञ में विशेष आहुति दिया जाएगा ,
यह महा अनुष्ठान श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी पं.जागेश्वर अवस्थी की सानिध्य में प्रदेश एवं अन्यप्रदेश से आए हुए विप्रा ब्राम्हणों द्वारा संपन्न कराया जाएंगा जिसमें ग्रह दोष निवारण, विशेष आहुति दिए जाएंगे कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रहा हैं जिसमें मुख्य रुप से पंडित दिलीप ,दुबे पंडित महेश्वर पांडे, पंडित राजेंद्र दुबे, पंडित दीपक अवस्थी विक्की, पंडित कान्हा तिवारी ,पंडित राजेंद्र तिवारी, एवं रवि तम्बोली तैयारियां में जुड़े हुए है