छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेक्टर 09 का ग्राउंड फुटबाल खिलाड़ियों के लिये हुआ तैयार, शीघ्र कर सकेंगे मुकाबले, दिन के अलावा रात्रि में होगी मैच

भिलाई नगर/ सेक्टर 9 का मैदान फुटबाल खिलाड़ियों के लिये बनकर तैयार हो गया है शीघ्र ही खेल प्रेमी इस मैदान पर अभ्यास कर पाएंगे, इस मैदान में 04 बड़े फ्लड लाईट लगाये गये है, फुटबाल खिलाड़ी दिन के अलावा रात्रि में भी मैच आयोजित कर सकेंगे।

सेक्टर 09 का मैदान काफी बड़ा है, जहां के एक पार्ट में फुटबाल खिलाड़ियों के लिये घास लगाकर मैदान तैयार किया गया है, वहीं स्प्रिंकलर सिस्टम की व्यवस्था सिंचाई के लिये की गई है। प्रवेश द्वार एवं ग्राउंड के चारो ओर चैनलिंक फैंसिंग की गई है। फुटबाल ग्राउंड तैयार होने से खिलाड़ियों को अभ्यास करने एवं मैच आयोजित करने में आसानी होगी। भिलाई में अब खेल प्रेमियों को एक और सुविधायुक्त ग्रांउड मिल पायेगा। निगमायुक्त प्रकाश सर्वे ने ग्राउंड का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त आयुक्त ने छठ पर्व को लेकर तालाबो के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही केनाल रोड, सेक्टर 05 शहीद उद्यान, सर्व समाज मांगलिक भवन एवं केनाल रोड का भी निरीक्षण कर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त प्रीति सिंह एवं अमिताभ शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, एम आई सी के पूर्व सदस्य नीरज पाल, पूर्व पार्षद श्रीनिवास राव, सहायक अभियंता आर एस राजपूत, राजकुमार साहू, वसीम खान एवं उप अभियंता श्वेता वर्मा मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button