छत्तीसगढ़

भाटापारा में बाइक चोर गिरोह का एक आरोपित गिरफ्तार One accused of bike thief gang arrested in Bhatapara

भाटापारा। भाटापारा शहर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में चार मोटर साइकिल कीमती 80000 रुपये के आरोपित अविनाश उर्फ गोल्डी शुक्ला को मोटर साइकिल, मोबाइल कीमती अस्सी हजार रुपये सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।विदित हो कि आसपास के थाना भाटापारा ग्रामीण, सुहेला इत्यादि थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी होने की सूचना लगातार मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सुभाष वार्ड भाटापारा निवासी अविनाश शुक्ला उर्फ गोल्डी शुक्ला के कब्जे में चार मोटर साइकिल रखने और मोटर साइकिल को बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाशने की जानकारी मिली थी। पूछताछ में बताया कि विक्की चौरे हाउसिंग बोर्ड रिक्शा कालोनी भाटापारा तथा उसके साथी चोरी कर मोटर साइकिल वाहन को अपने पास रखकर ग्राहक खोजकर बिक्री कर बिक्री के रकम शराबखोरी में खर्च कर देते थे। पूर्व में विक्की चौरे तथा उसके साथी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सात मोटर साइकिल को जब्त किया गया था। जिसमें से तीन बाइक चोरी के संबंध में थाना सुहेला में अपराध पंजीबद्घ तथा तीन बाइक चोरी के संबंध में थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध दर्ज है

चाकू की नोक पर धमकी देने वाला आरोपित गिरफ्तार

भाटापारा। घर के पास गाली-गलौज कर चाकू की नोक पर धमकी देने वाले एक आरोपित सुशील उर्फ बंटी यादव (30 वर्ष) केके वार्ड भाटापारा को पुलिस नेगिरफ्तार कर जेल भेजा है। सात नवंबर को रानी कंडरा केके वार्ड भाटापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम को छह बजे सुशील उर्फ बंटी यादव ने उसके घर के पास आकर अश्लील गाली गलौज की। संतोष यादव उक्त घटना की सूचना देने थाना गया था इसी दौरान सुशील यादव ने प्रार्थिया को तुम्हारा भाई संतोष रिपोर्ट लिखाने थाना गया है कहकर उसके घर अंदर घुस कर डंडा को नाक में कोच दिया और चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी देते मारपीट की। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया। महिला संबंधी अपराध और मामले की गंभीर को देखते हुए घटना के तुरंत बाद ही आरोपित सुशील उर्फ बंटी यादव को पता तलाश कर उसके कब्जा से लोहे का चाकू को बरामद किया गया और गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button