![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG-20211105-WA0000-2.jpg)
नवम्बर, 2021 (शनिवार)
भाई दूज का त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष द्वितीया के दिन मनाया जाता है इस दिन हर बहन अपने भाई को रोली एवं अक्षत से तिलक कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन देवी यमुना ने अपने भाई यमराज को पहली बार राखी बांधकर वचन मांगा था।
भाई दूज के अवसर पर बहन अपने भाई के लिए उसकी पंसदीदा मिठाई या व्यंजन तैयार करती है। उसके बाद भाई की आरती उतारकर मस्तक पर सिंदूर और चावल का तिलक लगाकर मिठाई खिलाते हुए अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है और भाई उनके हमेशा रक्षा करने का वादा करते है।
भाई दूज का शुभ मुहूर्त
6 नवम्बर 2021 को भाई दूज है।
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त – दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से दोपहर 3 बजकर 22 मिनट तक
शुभ मुहूर्त का कुल समय – 2 घंटे 12 मिनट
अगर कोई भाई बहन एक दूसरे से दूर रहते है या फिर किसी बहन के भाई नहीं है तो वो चंद्रमा से प्रार्थना कर सकते है। गोवर्धन पूजा के अगले दिन मनाया जाना वाले भाई दूज को यम द्वितीया भी कहते है। पुराणों में भाई दूज से जुड़ी कई कहानियां मौजूद