छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दया सिंह की पहल से खुर्सीपार की 60 से ज्यादा महिलाओं के घर हुए रौशन: तेल-दीपक और बाती के साथ महिलाओं को दया ने दी मिठाई, कहा-सभी मनाएं खुशियों की दिवाली

भिलाई। हर बार की तरह इस बार भी जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की सोच के साथ बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष व भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति दया सिंह ने अच्छी पहल की है। खुर्सीपार क्षेत्र की 60 से ज्यादा महिलाओं के घर को रौशन करने के लिए दीये, तेल और मिठाइयां बांटी।

.इसके अलावा कई महिलाओं को साड़ी व बच्चों के लिए नए कपड़े भी दिए। इस अच्छी पहल के लिए दया सिंह का कहना है कि, दिवाली खुशियों का त्योहार है। सभी की जिंदगी में भगवान खुशियां लाए। ऐसे में भिलाई के कई ऐसे परिवार हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे परिवारों को बोल बम समिति के पदाधिकारियों ने ट्रेस किया।

उन्हें खुर्सीपार में दीये, तेल, मिठाई, बतासा, पूजा सामाग्री का वितरण किया। ताकि उनकी जिंदगी और घर में रौशनी आ सके। दया सिंह ने सभी को उपहार भी दिए। इसे पाकर सबके चेहरे खिल गए। दया सिंह का कहना है कि, मैं लोगों से अपील करता हूं कि अपने आसपास जरूरतमंद लोगों की मदद करें। उनकी मदद करने के बाद जो खुशी होगी, उसकी अनुभूति ही अलग है। बोल बम समिति के लोग हरेक साल इस पहल को करते हैं। दया सिंह का कहना है कि भोले बाबा के आशीर्वाद से लोगों की मदद कर पा रहे हैं, इसे हम आने वाले वर्षों में भी लगातार करेंगे।

हेल्थ वर्कर्स का सम्मान कर रही समिति
दया सिंह ने बताया कि कोरोना टीका लगाने वाले हेल्थ वर्कर्स योद्धा का सम्मान किया जा रहा है। इसके लिए अभियान शुरू हो गया है। समिति के पदाधिकारी अलग-अलग इलाकों में जाकर हेल्थ स्टाफ का सम्मान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 100 करोड़ डोज लग चुके हैं। कोरोना के विरूद्ध वैक्सीन से बड़ी जीत मिली है। बता दें कि दया सिंह व उनकी टीम ने कोरोनाकाल के वक्त लोगों की मदद के लिए ग्राउंड में उतरे और लोगों की हर संभव मदद की।

Related Articles

Back to top button