देश दुनिया

नरक चतुर्दशी पर अपनों को खास अंदाज में भेजें शुभकामनाएं, बांटें खुशियां Send best wishes to your loved ones in a special way on Narak Chaturdashi, share happiness

हिंदू पंचांग (Hindu Panchang) के अनुसार हर साल कार्तिक मास (Kartik Month) की चतुर्दशी को छोटी दिवाली (Choti Diwali) मनाई जाती है. जिसे नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) भी कहा जाता है. इस साल छोटी दिवाली 3 नवंबर, बुधवार यानी आज है. हिंदू धर्म से जुड़ी मान्यता के मुताबिक छोटी दिवाली के दिन यमराज (Yamraj) की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि उनकी उपासना करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. इसके साथ ही इस दिन यम के नाम का दीपक प्रज्जवलित करने की भी परंपरा है. मान्यता के अनुसार ऐसा करने से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है.नरक चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) के खास मौके पर आप अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों व दोस्तों को छोटी दिवाली पर शुभकामना संदेश भेजें (

 

जगमगाते दीपकों से फैले आपके जीवन में रौनक
सदा मुस्कुराते रहें, कभी न कम हो आपके चेहरे की चमक
Happy Choti Diwali

 

दीपावली का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाए आपके खुशियां अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
छोटी दीपावली की मंगलकामनाएं

 

दीपक के प्रकाश की तरह ही
आपके जीवन में रोशनी हो
आप कभी न हों उदास
खुशियों की आपकी जिंदगी में न कभी कमी हो
छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई

 

पूजा से भरी थाली है
चारों ओर खुशहाली है
आओ मिलकर मनाएं ये दिन
आज छोटी दिवाली है
Happy Choti Diwali

 

झिलमिलाते दीपों की आभा से
हो प्रकाशित ये दिवाली
आपके घर-आंगन में
आए धन- धान्य, सुख और खुशहाली
हैप्पी छोटी दिवाली

 

 

 

आओ फिर से दिया जलाएं
भरी दुपहरी में अंधियारा
सूरज परछाई से हारा
अंतरतम का नेह निचोड़ें
बुझी हुई बाती सुलगाएं।
आओ फिर से दिया जलाएं

 

Happy Narak Chaturdashi

 

 

Related Articles

Back to top button