राज्योत्सव में झुम उठा कवर्धा, दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का आनंद लिया
राज्योत्सव में झुम उठा कवर्धा, दर्शकों ने छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों का आनंद लिया
अपनी मूल परम्परा, कला और संस्कृति के साथ छत्तीसगढ़ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है- विधायक श्री ममता चंद्राकर
राज्योत्सव की प्रमुख झलकियां एक नजर में
1 कोविड की वजह से दो वर्षों बाद सास्कृतिक कार्यक्रम और राज्योत्सव होने से दर्शकों ने खुब आनंद लिया
2 एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ की कला संस्कृतिक की छटा मंच देखने को मिली
3 स्कूली बच्चों की कार्यक्रमों ने राज्योत्सव का की खुबसुरती बढ़ा दी
4 दर्शकों ने छत्तीसगढ़ की चिला-फरा और ठेठरी खुरमी का मजा लिया
5 जिला पंचायत की महिला स्व सहायता समूहों की छत्तीसगढ़ी रोटी की मांग बढ़ी
6 कृषि विभाग के सीता फल की आईक्रिम ने लोगों के गले का आंनदित कर दिया
7 राजस्व स्टॉल में किसानों को मिली नक्श और खसरें की कापी
8 राज्योत्सव स्थल पर लगा कोविड का टीका, और लोंगों ने कराए कोरोना टेस्ट
9 आयुष की टीम ने वितरण किया रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली काड़ा
10 केडा ने सौर उर्जा से की जींवत प्रदर्शनी
11 परिवहन विभाग के स्टॉल में हितग्राहियों ने किया आवेदन
12 नगरीय प्रशासन का स्टॉल बना मेला महोत्सव का आकर्षण का केन्द्र
13 शिक्षा विभाग के स्टॉल में मिली अंग्रेजी माध्यम स्कूली की झलक
14 जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में सभी शासकीय योजनाओं की फोटो प्रदर्शनी को लोगों देखा
15 मेला स्थल पर निःशुल्क सरकार की योजनाओं की जानकारी और प्रचार समाग्री वितरण किया गया
कवर्धा, 01 नवम्बर 2021। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर एक नवम्बर को कवर्धा में पीजी कॉलेज मैदान में राज्योत्सव के रूप में मनाया गया हैं। पूरे दिन से देर रात तक छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व रीति रिवाजों पर आधारित अलग-अलग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती रही। राज्योत्सव के मुख्यअतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर ने दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, जनपद सदस्य श्रीमती इंद्राणी चन्द्रवंशी, राज्य क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री गणेश योगी, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य श्री भगवान पटेल, शांकभरी बोर्ड के सदस्य श्री हरी पटेल,पूर्व विधायक डॉ सियाराम साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री तुका राम चंद्रवंशी, श्री राम कुमार भट्ट, व कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के विशेष रूप से उपस्थित थे।
मुख्यअतिथि विधायक पंडरिया श्रीमती ममता चन्द्राकर ने छत्तीसगढ़ राज्य के 21वी स्थापना की बधाई दी। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल में छत्तीसगढ़ चहूमुखी विकास कर रहा है। यहां की विलुप्त होती कला, संस्कृति, और परम्परा को पुनः स्थापित किया जा रहा है। आज छत्तीसगढ़ अपनी संस्कृति,कला और परम्परा से जुड़ रहा है।
कोविड संक्रमण के दौर में भी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य के विकास को प्राथकिता में रख कर राज्य के लोगों के विकास, उन्नती, प्रगति और खुशहाली के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है। हमारी सरकार की सभी योजनाएं राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। यही वजह है कि आज राज्य के सरगुजा संभाग के ईब नदी से लेकर बस्तर के इंन्द्रवंती नदी तक और मानपुर-मोहला से लेकर महासमुंद तक यहां के गांव, गरीब किसान और सभी वर्गों के जीवन में अभूतपूर्व बदलाव और विकास की नई किरण पहुंच रही है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दीपावली से पहले राज्य स्थापना दिवस पर आज राजीव गांधी न्याय योजना के तहत प्रदेश के किसानों को 15 सौ करोड़ रुपये उनके बैंक खाते में डाला है। समय समय पर किसानों को इस योजना के तहत राशि मिलने से किसानों का आत्मविश्वास और आत्मबल बढ़ रहा है। इसके राज्य के कारोबार व्यापार को भी लाभ मिल रहा है।
मुझे यह कहते हुए खुशी है कि हमारी सरकार प्राथमिक क्षेत्र को सशक्त बनाने का बीड़ा उठाया, जिससे कृषि तथा वन उत्पादों को बहुत बड़े पैमाने पर लोगों के रोजगार का जरिया बनाया गया। हमारी सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना एक ऐसी योजना है, जिसमें यदि आप धान की फसल लेते हैं तो 9 हजार रू. प्रति एकड़ का अनुदान राज्य सरकार अलग से देती है और यदि कोई धान के बदले दूसरी फसल लेता है तो 10 हजार रू. प्रति एकड़ की दर से अनुदान देने की भी व्यवस्था की गई है। हमारी सरकार ने राज्य के सभी वर्गों के साथ न्याय कर रही है। मुख्यमंत्री जी ने न्याय की श्रृख्ंला को आगे बढ़ाते हुए अब राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना बनाई है। इस योजना के तहत अब राज्य के भूमिहिन व खेती-किसानी से जुडे़े मजदूर वर्गो को सालाना 6 हजार रूपए देने की योजना बनाई है। उन्होंने राज्य के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा ने राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ 21 वर्ष का हो गया। पूरा प्रदेश आज छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, और परम्परा से सराबोर हो रहा है। आज छत्तीसगढ़ विकास के मार्ग पर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कवर्धा नगर पालिका आबादी की दृष्टिकोण प्रदेश का सबसे दूसरा बड़ा शहर है। विकास की दृष्टिकोण से प्रदेश का मॉडल नगर पालिका के रूप में पहचान बन रही है। उन्होंने इस विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और कैबिनेट मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि कबीरधाम जिले के समुचित विकास के लिए मंत्री श्री अकबर भाई हमेशा संवेदनशील रहे है। उन्होने नगर पालिका क्षेत्र के 1438 बेसहारा व विधुवा महिलाओं को 72 लाख रुपये स्वेक्षा अनुदान मद से आर्थिक मदद देने के लिए मंत्री श्री अकबर के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने जिले के विकास प्रतिवेदन पढ़ा। साथ कि जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चन्द्रवँशी, श्री राम कुमार भट्ट ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के बाद विधायक श्रीमती चन्द्राकर तथा सभी अतिथियों ने राज्योत्सव में लगाए गए सभी विकास मूलक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मंच संचालन श्री अवधेश नन्दन श्रीवास्तव और आदित्य श्रीवास्तव ने किया।
एक दिवसीय राज्योत्सव में जैसे जैसे आकाश में चांदनी फैलती रही ठीक उसी अंदाज में राज्योत्व महोत्सव मंच कर छत्त्ीसगढ़ की कला और संस्कृति की कार्यक्रमों की प्रस्तुति का सिलसिला बढ़ता रहा। जिले के स्कूली बच्चों ने राज्योत्सव के कार्यक्रमों की खुबसुरती बढ़ा दी। छत्तीसगढ़ के छालीवुड गायक नीतिन दूबे की गायकी ने राज्योत्सव में समां बाध दिया। कबीरधाम जिले के दर्शक छत्तीसगढ की कला और संस्कृति में सरोबर हो गए। दर्शकों को एक से बड़क एक छत्तीसगढ़ी गीतों का आंनद उठाया। दर्शक छूम उठे। दर्शक दीर्घा से लगातार तालिया बचती रही।
राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ी व्यंजन चीला फरा, ठेठरी रूमरी और सीताफल आईक्रिम बना आकर्षण का केन्द्र
राज्योत्सव स्थल पर कोराने परीक्षण की सुविधा, आयुष विभाग दे रहे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली काड़ा
कवर्धा, 21 नवम्बर 2021। कवर्धा के पीजी कालेज में आयोजित राज्योत्व मेला महोत्सव की रौनक बढ़ने लगी है। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल-कुद में स्कुली बच्चें और महिलाएं भाग ले रही है। राज्योत्सव में शासकीय योजनाओं की प्रदर्शन को देखकर लोगों द्वारा खूब सराहना मिली रही है। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस राज्योत्सव मेला में शासकीय योजनाओं की प्रदर्शनी अलग-अलग विभागों द्वारा लगाई गई है।राज्योत्सव स्थल पर फुगड़ी नृत्य, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, गोली चम्मच दौड का आनंद दर्शक लिया।
जिला पंचायत की स्वसहायता समूहों द्वारा लगाए स्टॉल का दर्शकों ने आंनद लिया। स्टॉल में छत्तीसढ़ की प्रमुख ब्यंजन ठेठरी,खुरमी, चीला,फरा की बिक्री हुई। कृषि विभाग के समूहों ने सीता फल का आईक्रिम बना कर प्रदर्शन किया। दर्शकों ने खुब आईक्रिम खाया। यहां पर घूमने को आये आगन्तुकों में खासकर महिलाएं पारंपरिक वस्त्रों, सजावटी वस्तुएं और उपयोगी घरेलू सामग्रियों की जमकर खरीदारी कर रहे है। जनसपर्क विभाग के स्टॉल में सरकार की उपलब्धियों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का दर्शकों ने खूब पसंद किया।
इन स्टालों में समग्र विकास की झलक भी देखने को मिल रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है। साथ ही साथ यहां पर लोग अपने-अपने स्वास्थ का चेकअप भी करवा रहे हैं। एक और जहां परिवहन विभाग द्वारा स्टाल पर ही लाइसेंस बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, वहीं अन्य विभाग के स्टालों में शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से भी लोग रूबरू हो रहे हैं। कृषि विभाग द्वारा उन्नत खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। वहीं ट्रायबल विभाग की लगी प्रदर्शनी में लोगों को जनजातीय संस्कृति से भलीभाँति परिचित होने का मौका मिल रहा है। मेले स्थल पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा और जनसुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।
राज्योत्सव मेला स्थल पर दर्शकों की मिली योजनाओं की जानकारी
राज्योत्सव में राजस्व, कृषि, उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसंपर्क विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, मत्स्य पालन, पशु चिकित्सा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग, सहकारिता एवं श्रम विभाग, क्रेडा विभाग, आयुष विभाग, नगरीय निकाय कवर्धा, परिवहन, सहित विभिन्न विभागों के अलावा व बैंकर्स द्वारा स्टाल में दी गई योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।