देश दुनिया

ग्राम भरारी का माटी पुत्र भाई हरीश पटेल जी का PSC 2020 में आबकारी उप निरीक्षक के पद में चयन होने के पश्चात प्रथम भरारी आगमन

ग्राम भरारी का माटी पुत्र भाई हरीश पटेल जी का PSC 2020 में आबकारी उप निरीक्षक के पद में चयन होने के पश्चात प्रथम भरारी आगमन पर ग्रामवासियों के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती शीला अशोक दिनकर जी सदस्य जनपद पंचायत मस्तुरी एवं द्वारिका टण्डन जी विधायक प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
भाई हरीश पटेल के द्वारा सर्वप्रथम हनुमानजी का मंदिर में मत्था टेकने के उपरांत ग्राम की सभी देवी देवताओं, अपने गुरुजनों एवं ग्राम भरारी के वरिष्ठ नागरिकों से आशीर्वाद लिये उक्त कार्यक्रम में विनोद शुक्ला, दुर्गाचरण नायक, गुहाराम कैवर्त, मिस्टर इंडिया, महादेव, चन्द्र प्रकाश, रामकुमार पटेल, सुरेश पटेल, राधेश्याम पटेल, जुड़ावन कैवर्त, भोजकुमार पटेल, पिताम्बर पटेल, रवि पटेल, विशाल कैवर्त, देवकुमार पटेल, कमल कैवर्त, मनहरण पैकरा, जयसिंह, मनीसिंह पैकरा, ज्ञानचंद पैकरा , लक्ष्मीनारायण पटेल, खीरसागर पटेल सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित हो कर स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाया.

Related Articles

Back to top button