पंचतत्व में विलीन हुए ऋषि कपूर, परिवार और फैंस ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई | Rishi Kapoor Passes Away At 67 After Long Battle With Cancer Neetu Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Bid a Tearful Farewell | nation – News in Hindi


बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने मुंबई (Mumbai) के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में गुरुवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर का मुंबई में मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने मुंबई (Mumbai) के एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में गुरुवार सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर का मुंबई में मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.
कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण अभिनेता का पार्थिव शरीर कड़ी सुरक्षा के साथ करीब पौने चार बजे अस्पताल से सीधे शवदाह गृह ले जाया गया. उनकी बेटी रिद्धिमा अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं. हालांकि वह दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं.
अंतिम संस्कार में ये लोग रहे मौजूद
अंतिम संस्कार के समय पत्नी नीतू सिंह, बेटे रणबीर, ऋषि के बड़े भाई रणधीर, करीना कपूर खान , उनके पति सैफ अली खान और अभिनेता अभिषेक बच्चन और रणबीर की प्रेमिका आलिया भट्ट और अनिल अंबानी मौजूद थे.कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण परिवार के कुछ सदस्य और दोस्त ही अंतिम संस्कार में शामिल हुए. शवदाह गृह पहुंचे इन सभी लोगों ने मास्क और दस्ताने पहन रखे थे. इससे पहले रणधीर कपूर ने बताया था कि ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार चंदनवाड़ी शवदाह गृह में बृहस्पतिवार को ही किया जाएगा.
पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सकीं रिद्धिमा
वहीं दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने अभिनेता की बेटी रिद्धिमा साहनी को पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जरूरी पास जारी किए हैं. बंद की वजह से लोगों की आवाजाही पर रोक है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्वी) आर. पी. मीणा ने बताया कि रिद्धिमा के साथ चार अन्य लोगों को भी पास जारी किए गए हैं.
मीणा ने कहा, ‘रिद्धिमा के अलावा भरत साहनी, समारा सहानी, अक्षय साहनी और दृगलक्ष्मी राय को मुंबई जाने की अनुमति दी गई है.’ हालांकि रिद्धिमा साहनी पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच सकीं. कपूर खानदान की तीसरी पीढ़ी के मशहूर शख्स ऋषि के परिवार में पत्नी नीतू कपूर, बेटा रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर हैं.
अमेरिका में करीब एक साल तक कैंसर का इलाज कराने के बाद वह पिछले साल सितम्बर में भारत लौटे थे. फरवरी में भी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पहली बार दिल्ली में एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने गए ऋषि को संक्रमण के कारण वहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद मुंबई लौटने के बाद उन्हें बुखार होने पर अस्पताल मे भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें:
पापा ऋषि कपूर के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगी रिद्धिमा, 6 बजे तक पहुंचेंगी मुंबई
ऋषि कपूर की ख्वाहिश रह गई अधूरी, बेटे रणबीर कपूर के लिए कही थी ये बात
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 30, 2020, 12:00 PM IST