48 जिलों में पिछड़ा कोविड टीकाकरण, कवरेज 50 फीसदी से भी कम; PM मोदी करेंगे समीक्षा बैठकbackward covid vaccination in 48 districts, coverage less than 50 per cent; PM Modi will hold review meeting
नई दिल्ली. कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ जारी टीकाकरण में पिछड़ रहे जिलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समीक्षा बैठक करने वाले हैं. बुधवार को होने वाली इस मीटिंग में झारखंड (Jharkhand) के सबसे ज्यादा 9 जिले शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि 48 राज्यों में टीकाकरण की पहली खुराक का आंकड़ा 50 फीसदी से भी कम है. हाल ही में भारत ने 100 करोड़ डोज का टारगेट हासिल किया थाइन 48 जिलों में से 27 उत्तरपूर्वी राज्यों के हैं. इनमें मणिपुर और नागालैंड के 8-8 जिले शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ ईस्ट में हर 5 जिलों में से लगभग 3 जिलों में पहले डोज के मामले में वैक्सीन कवरेज 50 प्रतिशत से कम है. धीमे टीकाकरण वाले इन जिलों की सूची में दिल्ली का एक और महाराष्ट्र के 6 जिले शामिल हैं.पीएम मोदी की बैठक से एक दिन पहले ही धीमा प्रदर्शन कर रहे राज्य ‘हर घर दस्तक’ टीकाकरण अभियान शुरू कर सकते हैं. इसके तहत इन जिलों में घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. मंत्रालय की तरफ से एकत्र किए गए 48 जिलों का डेटा 27 अक्टूबर तक का है. उस दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दूसरे डोज की बात उठाई थी. उन्होंने कहा था कि देश के 10.34 करोड़ से ज्यादा लोग तय समयसीमा में दूसरा डोज हासिल नहीं कर सके थे. साथ ही दूसरे डोज की रफ्तार बढ़ाने के लिए भी कहा गया था. बैठक के दौरान मंडाविया ने राज्यों को ‘नवंबर 2021 के अंत तक सभी पात्र आबादी को कोविड-19 वैक्सीन का 1 डोज’ देने के लिए कहा था.ये है जिलों का रिपोर्ट कार्ड
झारखंड के 9 जिलों में पाकुर (37.1%), साहेबगंज (39.2%), गढ़वा (42.7%), देवघर (44.2%), पश्चिम सिंहभूम (47.8%), गिरिडीह (48.1%), लातेहार (48.3%), गोड्डा (48.3%)
गुमला (49.9%) हैं. मणिपुर के 8 जिलों में कांगपोक्पी (17.1%), उखरूल (19.6%), कामजोंग (28.2%), सेनापति (28.6%), फेरजॉल (31.1%), तमेंगलॉन्ग (35%), नोनी (35.4%) और तैंग्नोपाल (43.7%) का नाम शामिल है. इसके बाद नागालैंड से किफीर (16.1%), तुएसांग (20.8%), फेक (21.9%), पेरेन (21.9%), मोन (33.5%), वोखा (38.5%), जुन्हेबोटो (39.4%) और लॉन्गलैंग (40.4%) हैं. अरुणाचल के 6 जिलों में क्रदादी (18.3%), कुरुंग कुमे (27.4%), अपर सुबांसिरी (32.1%), कामले (36.4%), लोअर सुबांसिरी (41.3%) और पूर्वी कमेंग (42.5%) हैं.