देश दुनिया

बेहतरीन अफॉर्डेबल स्मार्टफोन, सारे फीचर शानदार Best affordable smartphone, all the features are great

नई दिल्ली. जियोफोन (JioPhone) की अपार सफलता के बाद रिलायंस जियो में गूगल के साथ मिलकर अपना स्मार्टफोन बाजार में उतारने की घोषणा कर दी है. इस फोन को नाम दिया गया है जियो फोन नेक्स्ट (JioPhone Next). जियो फोन नेक्स्ट को जिस कीमत में लॉन्च किया गया है उस कीमत में आज तक कोई भी फोन नहीं आया है.

 

जियो फोन नेक्स्ट को आप 1999 रुपए (डाउन पेमेंट) पर खरीद सकते हैं. बचा हुआ पैसा आपको आसान किस्तों में चुकाने की सहूलियत दी गई है, जिसे आप 18 या फिर 24 महीनों में दे सकते हैं. यदि आप एक ही बार में यह फोन लेना चाहते हैं तो आपको मात्र ₹6499 चुकाने पड़ेंगे.
मेड फॉर इंडिया है ये स्मार्टफोनयह फोन सिर्फ मेड इन इंडिया ही नहीं है, बल्कि मेड फॉर इंडिया है. इसे 4 नवंबर मतलब दिवाली के दिन से सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा. लाखों-करोड़ों लोगों की जिंदगी में यह स्मार्टफोन एक गेमचेंजर की तरह साबित हो सकता है. पहली नजर में यदि देखा जाए तो यह स्मार्टफोन लोगों की महत्वाकांक्षाओं को सच करता नजर आता है.बाहर से देखने पर जियोफोन नेक्स्ट किसी अन्य स्मार्टफोन की तरह ही दिखता है, लेकिन अंदर से यह काफी अलग है. और इसका प्राइस तो अनबीलिबेबल है. यह स्मार्टफोन बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन की मार्केट की सबसे बड़ी समस्या का हल लेकर आया है. वह समस्या है धीमा चलना और अपडेट्स ना मिलना. इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन QM215 चिपसेट दिया गया है. इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलने वाली है. यह स्मार्टफोन प्रगति OS पर चलने वाला है, जोकि एंड्रॉयड गो (Android Go) पर आधारित है.यूजर्स को नहीं होगी परेशानी
इस स्मार्टफोन का इंटरफेस काफी साफ सुथरा दिखने वाला है. एक अच्छी चीज यह भी है कि जियो ने इसमें बहुत ज्यादा कस्टमाइजेशन नहीं किया है, जिससे कि ज्यादातर एंड्रॉयड यूजर परेशान रहते हैं. इसमें कुछ प्रीइंस्टॉल्ड एप्स हैं, जिनमें से अधिकतर को अनइनस्टॉल नहीं किया जा सकता. इनमें गूगल की कुछ जरूरी एप्स के साथ-साथ जियो की महत्वपूर्ण एप्स है जैसे कि JioCinema, JioGames, JioMart, JioMeet, JioSaavn, JioTV और MyJio. इसके अलावा ‘मेटा’ फैमिली की ऐप्स Facebook, Instagram और WhatsApp भी ऑलरेडी इंस्टॉल्ड है. इन सब एप्स के अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण एप्स हैं जिन्हें कि एंड्रॉयड गो के लिए कस्टमाइज किया गया है जैसे कि गूगल असिस्टेंट, गैलरी, जियो सिनेमा, फेसबुक और जियोटीवी.यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11:00 पर चलता है जिसमें कि 5 सितंबर 2021 को दिया गया सिक्योरिटी अपडेट भी शामिल है. समय-समय पर इसके अपडेट ऑटोमेटिकली आते रहेंगे, जिससे कि यह फोन दूसरों के मुकाबले एक कदम आगे निकल गया है. डुअल (Nano) सिम को सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में इंटरनल स्टोरेज कार्ड के लिए भी एक प्लॉट दिया गया है. इसमें इंटरनल स्टोरेज को 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है.अंधेरे में भी अच्छी तस्वीरें
इस स्मार्टफोन में 3.5 एमएम का एक ऑडियो जैक दिया गया है. हालांकि बॉक्स में ईयर फोन नहीं हैं. फोन को बैकअप देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जोकि काफी अच्छी है. स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में एक चार्जिंग एडेप्टर और यूएसबी माइक्रो बी केबल दी गई है. हालांकि समझा जा रहा था कि टाइप सी केबल दी जाएगी परंतु शायद चिपसेट लिमिटेशंस की वजह से ऐसा किया गया है.रियल में 13 मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कि बेहद शानदार है. एचडीआर मोड का इस्तेमाल करके तस्वीरों की क्वालिटी में काफी सुधार किया जा सकता है. यहां तक कि अंधेरे में भी खींची गई तस्वीरें काफी अच्छी हैं.720×1140 साइज की स्क्रीन ब्राइट और रेस्पॉन्सिव है. हालांकि इसमें फिंगरप्रिंट साफ नजर आते हैं. स्मार्टफोन में दिया गया स्पीकर सामान्य इस्तेमाल के लिए काफी लाउड है.

जब आप जियो फोन नेक्स्ट को रेगुलर न्यूज़ में लाएंगे तो यकीन कीजिए आपको ऐसा नहीं लगेगा कि यह एक बजट स्मार्टफोन है. हालांकि इस स्मार्ट फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है लेकिन बजट स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर ना होना कोई बड़ी बात नहीं है.

 

इस दिवाली घर लाएं खुशियां
कुल मिलाकर जियो फोन नेक्स्ट का यह पैक इस दिवाली पर आपके लिए बेहद खुशियां ला सकता है. केवल 1999 रुपए देकर आप इस स्मार्टफोन को अपना बना सकते हैं, लेकिन इसमें जो सुविधाएं दी गई है वह इस प्राइस के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं. 1999 रुपए देने के बाद बाकी का पैसा आपको किस्तों में चुकाना है. यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितनी किस्तों में इसे भरना चाहेंगे? 18 या फिर 24.गूगल असिस्टेंट गो और कई भाषाएं इस फोन को एक बेहतरीन स्मार्टफोन बनाती हैं. यदि आप अपने लिए सेकेंडरी अथवा बैकअप डिवाइस के तौर पर एक फोन रखना चाहते हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं. इसके अवाला बच्चों की ऑनलाइन एजुकेशन के लिए भी जो लोग डिवाइस खरीदना चाहते हैं, ये जियोफोन नेक्स्ट उनके लिए एक अदद स्मार्टफोन साबित हो सकता है.

Related Articles

Back to top button