हिंदू मंदिर में घुसे हमलावरों ने की तोड़फोड़, मूर्तियों से जेवर भी चुराए Attackers who entered Hindu temple vandalized, stole jewelery from idols
लाहौर. पाकिस्तान (Pakistan) में मंदिरों पर हमले (Temple Attacked) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. दो महीने पहले सिंध प्रांत (Sindh Province) के संघार जिले में स्थित श्रीकृष्ण मंदिर (Shrikrishna Temple) में हुई तोड़फोड़ के बाद अब कोटरी कस्बे के पुराने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की जानकारी मिली है. सूत्रों ने बताया कि चोरों ने कोटरी में देवी माता मंदिर के ताले तोड़ दिए और देवताओं के गले में पहने चांदी के तीन हार और मंदिर की दान पेटी से लगभग 25,000 रुपये नकद चुरा लिए. मंदिर के कार्यवाहक भगवानदास ने बताया हार का वजन 10 तोला था. मंदिर के कार्यवाहक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380, 295 और 297 पीपीसी के तहत मामला दर्ज किया है.मंदिर में चोरी और तोड़फोड़ का ताजा मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कोटरी में एक शिव मंदिर का है. खबर है कि चोरों ने देवियों के गले से न केवल जेवर चुराए बल्कि मंदिर में तोड़फोड़ भी की. जमशोरो क्षेत्र के एसएसपी जावेद बलोच ने हालांकि इसे चोरी का मामला बताते हुए मंदिर को अपवित्र करने की खबरों का खंडन किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सिंध के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ज्ञानचंद इसरानी ने एसएसपी को प्राथमिकी दर्ज करने और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर में तोड़फोड़ और चोरी की घटना ऐसे समय में सामने आई हैं, जब हिंदू समुदाय दिवाली का त्योहार मनाने में व्यस्त है. ऐसी घटनाएं रोकने की जरूरत है.इस घटना के बाद से सिंध प्रांत के कोटरी स्थित दरिया बैंड क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मंदिर में अज्ञात लोगों द्वारा की गई तोड़फोड़ को लेकर पुलिस में आक्रोश है. इस मामले में पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. कुछ स्थानीय मीडिया ने जानकारी दी है हमलावरों ने सोने की मूर्तियां भी चुराई हैं. इस पूरे मामले पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नजर बनाए हुए हैं.जमशोरो के एसएसपी जावेद बलोच ने बताया कि मंदिर प्रबंधन को पास के आवासीय इलाके से कुछ लोगों द्वारा मंदिर में लूटपाट करने का शक है. हालांकि उन्होंने मंदिर की मूर्तियों को किसी भी तरह का नुकसान होने की बात से इनकार किया है. एसएसपी बलोच ने कहा कि कुछ लोग दिवाली के मौके पर इलाके में तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है और चोरों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी शुरू कर दी है.