Uncategorized
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे सरकारी स्कूलो के साथ ही अशासकीय अनुदान प्राप्त व केन्द्रिय स्कूलो मे भी होगा
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की आवश्यक तैयारीयो के बीच सरकारी स्कूलो के साथ जिले के अशासकीय स्कूलो मे भी उपलब्धि सर्वे होने का निर्देश उच्च कार्यालय से प्राप्त हुआ है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए एनएएस के नोडल अधिकारी नेहरूलाल प्रधान ने बताया की जांजगीर चाम्पा जिले के सक्ति व जांजगीर चाम्पा जिले मे चयनित सरकारी अनुदान प्राप्त व केन्द्रीय विद्यालयो मे स्कूलो मे एनएएस का सर्वे होना है जिसमे सक्ति व जांजगीर चाम्पा जिला शिक्षा अधिकारी व्दारा सभी सरकारी ,अनुदान प्राप्त व केन्द्रिय विद्यालयो को आवश्यक तैयारी हेतु निर्देश जारी किया गया