छत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले के 307 महिला स्व सहायता समूह को 6 करोड़ 65 लाख रुपए का ऋण स्वीकृति

कबीरधाम जिले के 307 महिला स्व सहायता समूह को 6 करोड़ 65 लाख रुपए का ऋण स्वीकृति

ऋण स्वीकृति से महिला समूह के आजीविका संवर्धन की गतिविधियों को मिलेगी तेजी

कवर्धा, 30 अक्टूबर 2021। कबीरधाम जिले के सभी बैंकों के विभिन्न शाखाओं में अनेक तरह के ऋण वितरण हेतु शिविर का आयोजन 16 अक्टूबर से प्रारंभ होकर जिला मुख्यालय के वीर सावरकर भवन में संपन्न हुआ। ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला अग्रणी बैंक कबीरधाम के द्वारा किया गया था। जिसमें जिले के सभी शासकीय एवं निजी बैंकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। ऋण वितरण कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत गठित महिला स्व सहायता समूह को भी बहुत लाभ हुआ है। जिले के अंदर 307 महिला स्व सहायता समूह को 6 करोड़ 65 लाख रुपये उपलब्ध हुआ है। जिससे महिला समूह विभिन्न गतिविधियों में आगे बढ़ते हुए अपनी आजीविका संवर्धन के कार्य को नई गति देंगी। वीर सावरकर भवन में आयोजित एक दिवसीय ऋण वितरण कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा द्वारा सभी महिला स्व सहायता समूह को संबोधित करते हुए कहा गया कि इस ऋण प्राप्ति के उपरांत वे अपने छोटे-छोटे कार्यों को बड़े पैमाने पर करने के राह में अग्रसर होंगी जो उन्हें आर्थिक रूप से स्वाबलंबन बनाते हुए आगे बढ़ाएगा। क्रेडिट आउटरीच अभियान के तहत राज्य स्तरीय बैंकर समिति व कबीरधाम जिले के अग्रणी बैंक के संयुक्त तत्वधान में जिले के समस्त बैंकों द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रकार के ऋण का वितरण करते हुए छोटी छोटी इकाइयों को ऋण प्रदान कर व्यवसायिक गतिविधियों से जोड़ना रहा। इन्हीं कार्यक्रमों का लाभ लेते हुए कबीरधाम जिले के महिला स्व सहायता समूह को करोड़ों रुपए ऋण की प्राप्ति हुई। जिसमें मुख्य रुप से जनपद पंचायत कवर्धा के 94 महिला समूह को 3 करोड़ 10 लाख रुपए, जनपद पंचायत बोड़ला के 97 महिला समूह को एक करोड़ 94 लाख रुपए , जनपद पंचायत पड़रिया के 54 महिला संस्था समूह को 81 लाख रुपए एवं जनपद पंचायत सा. लोहारा के 62 महिला स्व सहायता समूह को 94 लाख रुपए ऋण की प्राप्ति हुई है।
इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री विजय दयाराम के. ने कहा कि दो वर्ष पूर्व ऋण वितरण शिविर में तीन करोड रुपए की क्रेडिट लिंकेज का कार्य हुआ था जो इस बार 6 करोड़ 65 लाख रुपए तक पहुंच गया है वह भी उल्लेखनीय रूप से मात्र एक दिन के शिविर में ।साथ ही सीईओ जिला पंचायत ने कहा की महिलाओं ने अपने व्यवसाय को अच्छे से करते हुए बैंकों की ऋण अदायगी भी पूरी की है इसके कारण उन्हें वर्तमान में अब और ज्यादा ऋण की सुविधा मिलने लगी है जो यहा सिद्ध करता है कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपने घरेलू कार्यों के साथ-साथ आजीविका संवर्धन की गतिविधियों में कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है और उनकी राह में बैंकों द्वारा प्रदान किया जाने वाला यहा ऋण एक सहायता के रूप में साथी बना हुआ है। कलेक्टर कबीरधाम एवं सीईओ जिला पंचायत में सभी सभी महिला स्व सहायता समूह को उनके व्यवसाय गतिविधियों के लिए शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि वहाँ और तेजी से प्रगति कर अपने क्षेत्र एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती में सहभागी होंगे। कार्यक्रम के दौरान ज़िले के महिला स्व सहायता समहू के सदस्यों, लीड बैंक ऑफिसर के साथ जिले के सभी शासकीय एवं निजी बैंकों के कर्मचारी उपस्थित थे तथा जिला एवं जनपद पंचायत स्तर के अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता निभाई।

Related Articles

Back to top button