छत्तीसगढ़
श्रीमती नंदनी पंडित को भृत्य के पद पर मिली अनुकंपा नियुक्ति
श्रीमती नंदनी पंडित को भृत्य के पद पर मिली अनुकंपा नियुक्ति
कवर्धा, 30 अक्टूबर 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज श्रीमती नंदनी पंडित को भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी है। कलेक्टर शर्मा ने इस आशय की आदेश की कापी श्रीमती नंदनी को प्रदान की। उल्लेखनीय है कि बोड़ला तहसील कार्यालय में पदस्थ श्री शिरीष पंडित सहायक ग्रेड दो की आकास्मिक मृत्यु हो गई, जिसके उपरांत उनकी पत्नी श्रीमती नंदनी पंडित को भृत्य के पद पर आज अनुकंपा नियुक्ति दी गई। इस अवसर पर उनकी दोनों पुत्रियां उपस्थित थे।