छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

यातायात पुलिस के आरक्षक ने दिखाई दरियादिली

भिलाई। कसारीडिह दुर्ग निवासी टिकेन्द्र सिंहा अपने निवास स्थान दुर्ग सें दोहपर 01.30 बजे कोचिंग क्लाश नेहरू नगर के लिए निकले थें जिनका बैंग गुरू़द्धारा चौंक नेहरू नगर के पास लवारीस हालत मे गिरा था जिसे वहांॅ ड्यूटी पर तैनात ट्राफिक पुलिस जवान आरक्षक सुरेश रात्रे , आरक्षक जितेन्द्र कुमार ने देखा और उस बैंग को यातायात टावर  सुपेला मे लाकर जमा किया गया। उस बैंग के माध्यम सें टिकेन्द्र सिंहा को मोबाईल से संपर्क कर यातायात टावर सुपेला बुलाया गया औंर बैंग उनके सुपुर्द किया गया इस मौंके पर टिकेन्द्र सिहा द्वारा यातायात पुलिस दुर्ग भिलाई को धन्यवाद दिया।

शहर के आम नागरिकों से यह अपील है कि वह अपनी ट्रेफिक संबंधी सुझाव एवं शिकायत के लिये यातायात पुलिस द्वारा जारी की गई वाट्सअप नंबर 9479192029 का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुगम एवं सरल हो सके।

Related Articles

Back to top button