छत्तीसगढ़

परसवानी में नीलांचल कार्यालय का शुभारंभ, 24 गांवों के लोगों को मिलेगी सेवा Nilanchal office launched in Parswani, people of 24 villages will get service

परसवानी में नीलांचल कार्यालय का शुभारंभ, 24 गांवों के लोगों को मिलेगी सेवा

सम्पत अग्रवाल ने कार्यालय उद्घाटन कर बुजुर्गों का किया सम्मान

महासमुंद/बसना. नर सेवा नारायण सेवा एवं नई सोच नई उम्मीद के संकल्प को लेकर परसवानी में सेक्टर कार्यालय का उद्घाटन बड़े जोश और उत्साह के साथ जनहित कार्य के लिए नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संपत अग्रवाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए और परसवानी पहुंचने पर श्री संपत अग्रवाल का गाजे-बाजे के साथ जय जगन्नाथ स्वामी जय नीलांचल का जयकारा लगाते हुए ग्रामवासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

तत्पश्चात संपत अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर प्रभु जगन्नाथ स्वामी जी का पूजन कर नवीन कार्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसके बाद ग्राम में पैदल यात्रा कर गांव के मुख्य चौक मंदिर के पास पहुंचा. इस दौरान गांव भ्रमण के दौरान महिला-पुरुषों के द्वारा पुष्प हार, वस्त्र परिधान एवं मुकुट से संपत अग्रवाल का आत्मीय स्वागत किया गया। ग्राम भ्रमण के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई.

श्री अग्रवाल ने आम जनता को संबोधित करते हुए नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से आमजन के सेवा करने का संकल्प लिया. उक्त कार्यालय से अंचल में स्वास्थ्य शिक्षा सहित खेलकूद को बढ़ावा देते हुए आमजन की समस्याओं को समाधान करते हुए स्वास्थ्य से संबंधित आपातकालीन सेवा उपलब्ध करना है। इस सेक्टर कार्यालय अंतर्गत ग्राम परसवानी, बड़ेलोराम, फटामुड़ा, सिंहारपुर, पड़कीपाली, लारीपुर, साबुनढाप, रिखादादर छातामौहा, माटीदरहा, धरमपुर, बगारदरहा, जर्राभरन समेत 11 आश्रित गांव शामिल है.

ग्राम के बुजुर्गों का किया सम्मान

परसवानी सेक्टर कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में ग्राम के वृद्धजन का साल- श्रीफल से स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया. वहीं ग्राम के युवाओं समेत वरिष्ठजनों ने नीलांचल सेवा समिति के जनहित कार्य अत्यधिक प्रभावित हुए और सदस्य बनने आगे आए.

इस दौरान कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के बसना सेक्टर प्रभारी व बसना नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू, गजेन्द्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत बसना, जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, परसवानी सेक्टर प्रभारी प्रमोद प्रधान, भक्तचरण प्रधान, नीलमणि प्रधान लोकेश प्रधान, कमल साहू, संतोष मांझी, शिवकिशोर साहू, मोहित पटेल, तिलक पटेल, किरन पटेल, सोनू छाबड़ा, कन्हैया प्रधान, भोजकुमार साव, संजय गोयल, लोकनाथ खुरे, श्वेत प्रधान, चमन सेन, वेदराम कोसरीया, विजय चौधरी, सतीश प्रधान, किशोर कानूनगो, लोकनाथ साव, विवेकानंद सतपथी, ब्रजेंद्र प्रधान, किशन नर्मदा, सोनू तिवारी, सुधीर प्रधान, तुलाराम सिन्हा, रूपेश पटेल, जयंत साव, महेंद्र साव, लक्ष्मीनारायण सिदार, वैष्णव साव, शिव कैवर्त, वासुदेव बारिक, लक्ष्मण, संतलाल प्रधान, आजाद प्रधान, अशोक बढ़ाई, भरत प्रधान, उमाशंकर प्रधान, चतुर्भुज बरिहा, रामाधर पटेल, मोहनलाल साहू, जगदीश समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button