क्रिस्टियानो रोनाल्डो बनेंगे जुड़वा बच्चों के पिता, पुर्तगाल के फुटबॉलर के पहले से हैं 4 बच्चे Cristiano Ronaldo will become the father of twins, Portugal footballer already has 4 children
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/10/Cristiano-Ronaldo1-16314125263x2-1.webp)
लंदन. फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) जुड़वा बच्चों के पिता बनने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी. पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो पहले से 4 बच्चों के पिता हैं. वे इस समय इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) से खेल रहे हैं. दुनिया के स्टार फुटबॉल खिलाड़ियों से एक रोनाल्डो मौजूदा सीजन में दोबारा यूनाइटेड से जुड़े हैं. इससे पहले वे इटैलियन क्लब युवेंटस और फ्रेंच क्लब रियल मैड्रिड की ओर से भी खेल चुके हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम यह बताते हुए खुश हैं कि हम जुड़वा बच्चों की उम्मीद कर रहे हैं. हमारा दिल प्यार से भरा हुआ है. हम आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकते.’ रोनाल्डो का 11 साल का बेटा क्रिस्टियानो जूनियर है. इसके अलावा तीन साल की बेटी अलाना और 4 साल के जुड़वा इवा और माटिया हैं. रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी.क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हम यह बताते हुए खुश हैं कि हम जुड़वा बच्चों की उम्मीद कर रहे हैं. हमारा दिल प्यार से भरा हुआ है. हम आपसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकते.’ रोनाल्डो का 11 साल का बेटा क्रिस्टियानो जूनियर है. इसके अलावा तीन साल की बेटी अलाना और 4 साल के जुड़वा इवा और माटिया हैं. रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी.
चैंपियंस लीग के 5 खिताब जीते
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड की ओर से चैंपियंस लीग के 4 खिताब जीते हैं. मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से एक बार यह टाइटल जीता. वे 5 बार बैलेन डि ओर का अवॉर्ड जीत चुके हैं. वे करियर में 650 से अधिक गोल कर चुके हैं. वे इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं.