Bjp भाजयूमो ने किया वर्चुअल रैली का आयोजन मोदी सरकार की उपलब्धि डिजीटल प्लेटफार्म के माध्यम से जनजन पहुचाने का लिया संकल्प

भाजयूमो ने किया वर्चुअल रैली का आयोजन
मोदी सरकार की उपलब्धि डिजीटल प्लेटफार्म के माध्यम से जनजन पहुचाने का लिया संकल्प
गरियाबंद – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी सक्षम नेतृत्व में हुए अभूतपूर्व कार्यो, साहसिक निर्णयो, उपलब्धियों और चुनौतियों से भरे मोदी सरकार 2.0 के स्वर्णिम एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर भाजयूमो शनिवार शाम आनलाइन वर्चुअल रैली का आयोजन किया। सोशल प्लेटफार्म फेसबुक, यूट्यूब, और ट्वीटर पर लाइव आयोजित इस रैली बड़ी संख्या मंे भाजयुमो के कार्यकर्ता अपने अपने घर से सीधे इस कार्यक्रम में जुड़े। कार्यकम के मुख्य वक्ता पूर्व सांसद चन्दूलाल साहू ने एक वर्ष के कार्यकाल का बखान करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जो कहा वो कर के दिखाया। जम्मूकश्मीर और राम मंदिर का मुद्दा खत्म हुआ। वही वैश्विक महामारी कोरोन संकट से निपटने त्वरित फैसले लिए। वर्चुअल रैली को पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ रामकुमार साहू, पूर्व जिप अध्यक्ष श्रीमती डॉ श्वेता शर्मा, फिंगेश्वर मण्डल अध्यक्ष डॉ प्यारेलाल सोनकर ने भी संबोधित किया और मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने व योजनाओं का कियान्वयन कराने का संकल्प लिया गया। मौके पर भाजपा नेता पूनम यादव, भागवत हरित, जगदीश यादव, भी मौजुद थे। वर्चुअल रैली को सफल बनाने में भाजयुमो महामंत्री राजू साहू व कोषाध्यक्ष मनीष हरित, सुयश सोनी, वैभव सोनी, नीरज साहू, ईश्वर साहू सहित सभी भाजयुमो कार्यकर्ता का योगदान रहा।
————————————————
खबरों के लिए 95425569117