Crime

कबाड़ से भरे माजदा को पुलिस ने किया जप्त

रतनपुर – पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोटा बिलासपुर के निर्देशन पर दिनांक 27.10.2021 को टाउन पटोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर सूचना स्थल मेलामाठा रतनपुर के पास पहुंचे जहाँ एक व्यक्ति के कब्जे से एक स्वाराज माजदा में भरा हुआ लोहे का कबाड समान के संबंध में पूछताछ करने पर वाहन एवं लोहे का कबाड के कागजात पेश करने हेतु सूचना नोटिस दिया जो वाहन एवं लोहे का कबाड का मौके पर कोई कागजात नहीं लिख कर दिया एवं उक्त कबाड महमूद खान निवासी रतनपुर के साथ संचालन करना बताया।

मामले में आरोपी से एक स्वराज माजदा CG 10 ,C 9255 में भरा हुआ लोहे का कबाड़ वजनी लगभग 5 क्वीटल कीमती 12000 रू को मसरूका चोरी का होने के संदेह पर जप्त कर आरोपी विजय कुमार सूर्यवंशी पिता संतोष निवासी वार्ड नंबर 10 ओछिनामारा थाना रतनपुर के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पाये जाने दिनांक 27-10-2021 के 20:35बजे विधिवत् गिरफतार किया गया। बरामद मशरूका स्वामी की पतासाजी हेतु पृथक से आर. एम. कर मशरूका स्वामी की तलाश की जा रही है एवं फरार आरोपी महमूद खान की पतासाजी एवं गिरफतारी शेष है । उक्त कार्यवाही में तत्कालिन थाना प्रभारी उपनिरी पीआर साहू, प्रआर प्रवीण कुमार पांडेय, आरक्षक दीपक मरावी, विनोद यादव, रामधीर टोप्पो का भूमिका रहा ।

Related Articles

Back to top button