छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला पंचायत परिसर में कल से इस साल भी लगेगा तीन दिनों तक बिहान मेला पिछले साल के बिहान मेला का मिला था बेहतरीन रिस्पांस

दुर्ग। जिला पंचायत परिसर में पिछले साल की तरह इस बार भी बिहान मेला लगाया गया है। यह 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक तीन दिनों तक चलेगा। पिछले साल भी यह मेला लगाया गया था और नवाचारी उत्पादों की वजह  से बेहतरीन रिस्पांस रहा था। इस बार भी यहां गौठान में बने सुंदर आइटम रखे गये हैं। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के पैकेट्स भी रखे गये हैं। पिछले साल भी यह खास ट्रेंड रहा था कि स्थानीय व्यंजन लोगों को गिफ्ट के रूप में भेजे जाएं। गोबर से बने पंचगव्य की बिक्री भी की जाएगी। समूहों के द्वारा मोमबती, रूई की बत्ती, साबुन, हर्बल हैडवाश आर्टिफिशियल ज्वेलर्स अगरबत्ती, आचार, पापड़ मूर्ति चॉकलेट मिठाई टमाटर आचार का भी विक्रय किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस बार भी पिछले वर्ष की तरह मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दीयों का आर्डर स्वसहायता समूहों की महिलाओं को दिया है। महिला स्वसहायता समूहों ने इस बार अपने ब्रांड को और भी आकर्षक बनाया है।

Related Articles

Back to top button