Uncategorized

सूचना के अधिकार के तहत सही समय पर मिले जानकारी …यशपाल चौबे

जांजगीर – सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन पंजीकृत के जिला जांजगीर चाम्पा इकाई से *नवागढ़ ब्लॉक* के तत्वावधान में आज दिनाँक 27/10/21 को पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई
जिसमें संगठन विस्तार व कार्ययोजना सम्बंधित विस्तृत चर्चा हुआ ततपश्चात *अनिल खूंटे*(नवागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष) के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को *यशपाल चौबे* (जिलाध्यक्ष) की अध्यक्षता में सूचना के आधिकार अधिनियम 2005 का कढ़ाई पूर्वक पालन करने का ज्ञापन सौपा गया।
नवागढ़ ब्लॉक की बैठक में मुख्य अतिथि रहे जिलाध्यक्ष यशपाल चौबे के द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 पर विस्तृत चर्चा किया गया । बैठक की अध्यक्षता कर रहे नवागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि ब्लॉक में RTI कानून का धज्जियां उड़ाई जा रही है जिससे सूचना प्राप्त करने में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इसी तारतम्य में बैठक के विशिष्ट अतिथि रहे जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना देवांगना जी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुख्यकार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपे जाने की आवश्यकता समझी जिससे तत्काल जिलाध्यक्ष *यशपाल चौबे* ने संज्ञान लेते हुए अपनी पूरी टीम के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम में ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रमोद कश्यप, ब्लॉक सचिव बसंत जांगड़े, संतोषी, राम नरेश, ओमप्रकाश कैवर्त्य, नीरज केंवट, बलराम साहू, राजेश पटेल व अन्य उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button