बनजुगानी में संकुल स्तरीय कार्ययोजना के तहत चित्रकला का आयोजन
Rajeev Gupta
कोंडागांव । बनजुगानी में संकुल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी इस प्रतियोगिता में 15 प्राथमिक शाला एवं 07 उच्च प्राथमिक शाला के एक-एक छात्र छात्राऐं सम्मिलित हुए। चित्रकला प्रतियोगिता में स्वच्छता, पौधारोपण के विषय पर चित्र बनाये गये। चित्रकला प्रतियोगिता के पर्वेक्षक सुशील कुमार देवांगन थे। प्रतिभागियो ने बहुत ही सुन्दर सुन्दर चित्र बनाये गये ।
रमेश सोनपिपरे, रूपदास नाग, कमल कश्यप, भारत कौशल, सुश्री माधुरी मेश्राम ने प्रतिभागियों के द्वारा बनाये गये चित्रों का मूल्यांकन कर प्राथमिक स्तर पर प्रथम कुमारी ललिता पोयाम कन्या आश्रम कोकोडी, दूसरे नम्बर पर कुमारी नीलम प्रा.शाला आलवाड, तीसरे नंबर पर सुनील कुमार बालक आश्रम मालाकोट को घोषित किया ।
इसी प्रकार माध्यमिक शाला स्तर पर प्रथम आशीष नेताम मा.शाला कोकोडी, दूसरे स्थान पर अनिल पोयाम उच्च प्राथमिक शाला बनजुगानी, तीसरे स्थान पर कुमारी गरिमा पोयाम माध्यमिक शाला मालाकोट रही सभी को संकुल बनजुगानी की ओर से इनाम दिए गये एवं बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
संकुल समन्वयक रोशन सहारे द्वारा बताया गया की संकुल स्तरीय कार्ययोजना तैयार की गई है। इसी कार्ययोजना के तहत माह जुलाई मे संकुल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों की बहुत रूचि देखने को मिली इसी तरह बच्चों की प्रतिभा निहारने के लिये संकुल स्तरीय कार्ययोजना तैयार की गई है। आने वाले अगस्त माह मे संकुल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी और इसी तरह प्रत्येक माह संकुल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। यह योजना संकुल स्तरीय बैठक मेँ संकुल बनजुगानी के सभी प्रधान अध्यापक, प्रभारियों ने मिलकर बैठक के दौरान संकुल स्तरीय कार्ययोजना तैयार की है।
संकुल स्तरीय प्रधान अध्यापक, प्रभारियों की बैठक भी ली गई, साप्ताहिक टेस्ट, चार समूह के गतिविधियों, छात्र/छात्राओं की गुणवत्ता हेतु बैठक पर चर्चा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी, बीआरपी के अधिकारीयों के मार्गदर्शन मे संकुल स्तरीय कार्ययोजना तैयार की गई है।
इस पूरे कार्यक्रम मे गंगा नेताम, संतोष ठाकुर, सूरज नेताम, पुनउ कुमेटी, रमेश ठाकुर, प्रीती गोस्वामी, निर्मला कुंवर, बिरस यादव, अनूपा निषाद, प्रभु मरकाम, बलदेव मरकाम, बृज लाल कोर्राम, दुलेश्वर देवांगन, किशन सोरी, सुखदेव कुमेटी, जगदीश कोर्राम, लखन वट्टी, जैलु मरकाम आदि शिक्षक का सहयोग रहा ।